विधानसभा कैंटिन में लगी दो रोटी मेकर मशीन
जयपुर
कल सोमवार से शुरू हो रहे राजस्थान विधानसभा के सत्र में विधायकों और अतिथियों को गर्मागर्म रोटी खिलाने के लिए विधानसभा की कैंटिन में दो रोटी मेकर मशीन लगायी गयी है। विधान सभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने रोटी मेकर मशीन से रोटियों को बनाने का जायजा लिया। विधान सभा सचिव पृथ्वी राज ने आज रोटी मेकर मशीन का स्विच दबाकर आरंभ किया। विधानसभा प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रोटी मेकर मशीन में एक बार में पैतीस किलो आटा गूंथा जा सकता है। मशीन द्वारा एक घंटे में एक हजार रोटियां बनायी जा सकती है। लोई, कंटिग मशीन अलग से स्थापित की गई है।
प्रवक्ता के अनुसार रोटी मेकर दो मशीनों से एक घंटे में दो हजार रोटियां बनायी जा सकती है। उन्होंने कहा कि रोटी मेकर मशीने स्थापित होने से विधान सभा की कैंटिन में विधायकों और अतिथियों को तत्काल गर्म रोटियां मिल सकेगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top