बाड़मेर बेटियां पढेगी तभी आगे बढेगा समाज-चौधरी 
महेश पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव व सम्मान समारोह आयोजित
बाड़मेर 
स्थानीय शास्त्री नगर स्थित महेश पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव व पुरूस्कार वितरण समारोह सोमवार को सांय विद्यालय प्रांगण में बाड़मेर की प्रथम यूआईटी अध्यक्षा डाॅ.प्रियंका चैधरी के मुख्य आतिथ्य, समाजसेवी बालाराम गोदारा की अध्यक्षता एवं भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया, अपेक्स स्कूल के निदेशक मगराज कडवासरा, समाजसेवी छगनलाल जाटोल, सगुन संस्थान के अध्यक्ष गोविंद जाटोल, भैरूसिंह फुलवारिया, समाजसेवी ईश्वरचंद नवल, न्यू हनुवंत विद्या मंदिर के निदेशक प्रेमाराम सियाग, गणेश विद्या मंदिर के प्रबंधक आनन्द चैधरी, गौरव विद्या मंदिर के निदेशक हरिश मूंढ, दिव्य ज्योति पब्लिक स्कूल के प्रबंधक हनुमान प्रजापत व पार्षद श्यामपुरी गोस्वामी के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस दौरान समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि यूआईटी की अध्यक्ष डाॅ. प्रियंका चैधरी ने कहा कि बेटिया पढेगी तभी हर समाज का विकास होगा। इसलिए बेटियांे में शिक्षा को लेकर कोई भेद नहीं रखे, दोनों को समान अधिकार देवें। उन्होंने कहा कि आप सभी विद्यार्थी एक लक्ष्य निर्धारित कर चलें, और उसे पाने के लिए कठोर परिश्रम करें, सफलता अवश्य ही मिलेगी। चैधरी ने कहा कि विद्यालय द्वारा बेटियों कि शिक्षा को लेकर किये जा रहे प्रयास अपने आप में बडा ही सराहनीय कार्य है। चौधरी ने विद्यालय द्वारा गरीब व पिछडे वर्ग के लोगों के लिए 25 प्रतिशत प्रत्येक क्लास में बालिकाओं को निःशुल्क प्रवेश देने के निर्णय को ऐतिहासिक पहल बताई। इससे पूर्व समारोह का शुभारम्भ अतिथियांे द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। स्वागत गीत के साथ स्वागत भाषण संस्था अध्यक्ष चंदन जाटोल ने व्यक्त किया। वहीं प्रधानाध्यापिका सुमित्रा वडेरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन हरिश जांगिड़ ने किया।

सांस्कृतिक कार्यकम हुआ आयोजित-इस दौरान विद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हींे मुन्नी बालक-बालिकाओं द्वारा दी गई शानदार नृत्य व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। वहीं फिल्म कलाकार देवेन्द्र नेहरा ने शानदार डांस कि प्रस्तुति दी। वहीं विद्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता व साल भर आयोजित सह शैक्षिणिक गतिविधियों में प्रथम आये विद्यार्थीयों को सम्मानित किया गया।

ये रहे मौजूद-इस अवसर पर राजेश चैधरी, विद्यालय प्रबंधक खुशबू भार्गव, नरपत सिंह, ठाकर गौरा, हाजी खां, भंवरलाल खोरवाल, हीरालाल खोरवाल, राकेश कुलदीप, तुलसीदास जाटोल, लादूराम सिंगाडिया, अशोक वडेरा, भलाराम प्रजापत, जितेन्द्र जाटोल, किशन गोंसाई, प्रेम सुंवासिया, प्रताप जैलिया, अंजू फुलवारियां, मुकेश गोंसाई, निर्मला, सुरेश कुकंणा सहित कई सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

डाॅ. चैधरी का किया नागरिक अभिनन्दन-यूआईटी बाड़मेर की प्रथम अध्यक्ष नियुक्त होने पर डाॅ.प्रियंका चैधरी का नागरिक अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया, समाजसेवी छगनलाल जाटोल, पार्षद श्यामपुरी, चंदन जाटोल, कमला देवी, राकेश कुलदीप, हीरालाल खोरवाल, हाजी खां, गोविंद जाटोल सहित कई गणमान्य लोगों ने डाॅ. चैधरी का अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर डाॅ.प्रियंका चैधरी ने कहा कि किसी के सहयोग के बिना कोई कार्य नहीं हो सकता है और हम सब मिलकर बाड़मेर के चहुंमुखी विकास में भागीदारी निभाते हुए बाड़मेर को दुबई बनाने का सपना साकार करेंगें। इस दौरान चैधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top