बाड़मेर 44 यूनिट ब्लड किया  डोनेट
बाड़मेर 
लायंस क्लब बाड़मेर एवम् युवा जन कल्याण समिति भिंमडा के संयुक्त तत्वाधान में रा प्रा वि जियोणि मेघवालो की ढाणी भीमड़ा में ब्लड डोनेशन केम्प का आयोजन किया गया जिसमे कुल 44 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। इस मोके पर लायंस क्लब अध्यक्ष राधेश्याम मुंदड़ा ने रक्तदान के बारे में जानकारी देते हुए ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की बात कही।तत्पश्चात ब्लड बैंक बाड़मेर के अधिकारी डॉ मोतीलाल खत्री ने रक्तदाताओ को रक्तदान करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा की रक्त देने से कोई नुक्सान नहीं होता। स्वस्थ व्यक्ति को हर 3 से 4 महीने के अंतराल में रक्तदान करते रहना चाहिए।जिस से आपका शरीर भी तंदुरस्त रहेगा। रक्तदाताओ को प्रोत्साहन हेतु लायंस क्लब बाड़मेर द्वारा गिफ्ट पैक देकर सम्मानित किया गया। अन्त में स्कूल के प्रधानाचार्य हीराराम द्वारा धन्यवाद प्रेषित किया गया।
इस मोके पर क्लब सचिव रामलाल जैन, राकेश सिंघवी, डॉ प्रदीप पगारिया, किशान मोर्चा बायतू के अध्यक्ष पोकरराम,समाजसेवी जेसाराम,एवम् जन युवा कल्याण समिति के मेंबर्स व् स्कूल स्टाफ व् गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top