बाड़मेर सीमा पर संदिग्ध गुब्बारे से हड़कंप, वायुसेना ने मिसाइलें दागकर गिराया
बाड़मेर 
गणतंत्र दिवस के मौके पर मंगलवार को बाड़मेर में उड़ रहे संदिग्ध गुब्बारों के देखे जाने से हड़कंप मच गया. वायुसेना ने रडार में 4-5 गुब्बारों को नो फ्लाई जोन में उड़ते देखा जिसके बाद सभी हरकत में आ गए। 
इन गुब्बारों को गिराने के लिए जैसलमेर से फाइटर प्लेन सुखोई 30 भेजे गए. सुखोई से गुब्बारों पर मिसाइलें दागी गईं और वायुसेना इन्हें गिराने में कामयाब रही। 
पाकिस्तान से आए थे स्थानीय इंटेलिजेंस यूनिट ने बताया कि ये गुब्बारे सीमा पार से आए थे. डिफेंस आशंका जता रहा है कि ये संदिग्ध गुब्बारे पाकिस्तान से आए हो सकते हैं. हाई अलर्ट की वजह से इन्हें गिरा दिया गया. वायुसेना और गुब्बारों की तलाश कर रही है.
मिसाइलों से घबराए लोग
वायुसेना की तरफ से गुब्बारों पर मिसाइलें दागने के बाद गुगड़ी गांव में हड़कंप मच गया. मिसाइल के टुकड़े गांव में कई जगह जाकर गिए. गांव के लोग घबरा गए और उन्हें लगा कि आसमान से बम बरसाए जा रहे हैं. जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी हरकत में आ गई और जांच शुरू कर दी। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top