बाड़मेर राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
बाडमेर।
गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह मंगलवार को आदर्श स्टेडियम में हषोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व, उप निवेशन एवं देवस्थान राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) अमराराम चैधरी ने प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि चैधरी ने सभी लोगों को गणतन्त्र दिवस पर हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं दी। उन्होने देश को आजादी दिलवाने वाले तमाम शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों को नमन किया। इस अवसर पर उन्होने जिले के शहीदों को याद किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया। उन्होने भारतीय संविधान के रचियता डाॅ. भीमराव अम्बेडकर को भी नमन करते हुए कहा कि उन्होने बेहद कम समय में भारत के सविधान की रचना की थी। 
राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राजस्थान के सुनहरे भविष्य की रूपरेखा के तहत विभिन्न वर्गो के विकास एवं कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होने बाडमेर जिले में किए गए विकास कार्यो का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक तबके के विकास के लिए प्रयासरत है। उन्होने कहा कि प्रदेश में 27 जनवरी से मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना का शुभारम्भ किया जा रहा है, जिसके तहत गांवों को बरसाती जल के माध्यम से आत्म निर्भर एवं स्वावलंबी बनाया जाएगा। उन्होने कहा कि इस योजना में सभी की सहभागिता आवश्यक है। उन्होने देश एवं विदेश में छायी आंतकवादी गतिविधियों के प्रति आम जन को सजग एवं सतर्क रहने की अपील की तथा कहा कि सभी वर्ग साम्प्रदायिक सदभाव बनाकर देश को मजबूती प्रदान करें।
गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह में परेड कमाण्डर आर. आई. जयराम के नेतृत्व में बी.एस.एफ., राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, बोर्डर होम गार्ड, अरबन होम गार्ड, एनसीसी कैडेट्स सीनियर एवं जूनियर, एसपीसी यानि स्टुडेट पुलिस कैडेट, राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाएं, स्काउट, गाइड व रोवर दल ने परेड में हिस्सा लिया। इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ. पी. बिश्नोई द्वारा महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया गया। मुख्य समारोह में स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 2000 बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। इन्ही बालक बालिकाओं द्वारा समूह गान की प्रस्तुति दी। इसी कडी में स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 200 बालचरों द्वारा आकर्षक पिरामिड का प्रदर्शन किया गया।
मुख्य अतिथि के उद्बोधन के पश्चात् ख्याति प्राप्त लोक कलाकार स्वरूप पंवार द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद जिले के शहीदों और स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ एवं रचनात्मक कार्यो में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी कडी में सेना के पाइप बैण्ड द्वारा मनमोहक धुने प्रस्तुत की गई।
मुख्य समारोह में मदर टेरेसा स्कूल बालोतरा के विद्यार्थियों द्वारा विशेष नृत्य वन्दे मातरम् प्रस्तुत किया गया। इसी कडी में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड बाडमेर की छात्राओं द्वारा सामूहिक लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद
साज और नृत्य की जुगलबंदी रावण हत्था की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। इसी कडी में सिवाना, सनावडा, जसोल, कल्याणपुर तथा कमों का वाडा के गैर दलों द्वारा आकर्षक गैर नृत्य प्रस्तुत किया गया। विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों द्वारा तैयार 14 झांकियों का प्रदर्शन किया गया। 
समारोह में सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा,, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत पुलिस, प्रशासन, सेना, वायुसेना, बीएसएफ, कैयर्न, राजवेस्ट के अधिकारी, जन प्रतिनिधि, जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजन तथा बडी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। प्रातःकालीन कार्यक्रम की कमेन्ट्री मुकेश पचैरी तथा सुश्री रूपाली शर्मा द्वारा की गई। गणतन्त्र दिवस के मौके पर सर्किट हाउस में स्नेह मिलन का भी आयोजन किया गया। 
मंगलवार को समूचे जिले में गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले मे विभिन्न सार्वजनिक संस्थानों तथा राजकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जिला कलक्ट्रेट में जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने ध्वजारोहण किया एवं गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शहर के मुख्य चैराहों एवं सरकारी भवनों पर आकर्षक रोशनी की सजावट की गई थी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top