बाड़मेर गणतंत्र दिवस पर होंगे कई आयोजन, पुख्ता रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
बाड़मेर।
जिला मुख्यालय पर 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह मंे कई कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इस दौरान आदर्श स्टेडियम एवं अन्य स्थानों पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे। कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे मंगलवार को जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने व्यवस्थाआंे की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। 
इस अवसर पर जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम गरिमामय हो। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को समस्त तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सुरक्षा के लिहाज से भी पुख्ता इंतजाम किए जाए। पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने कहा कि आदर्श स्टेडियम मंे मुख्य समारोह के आयोजन से पहले समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पुलिस की ओर से कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था के लिए आवश्यक इंतजाम किए जाएंगे। उन्हांेने कहा कि आदर्श स्टेडियम मंे पड़े अनुपयोगी सामान को हटाया जाए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी जिनको गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है वे पूर्ण निष्ठा के साथ इसको संपादित करें। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को बेहतरीन एवं शानदार बनाने का प्रयास किया जाए।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह मंे मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे। राष्ट्रीय ध्वज संबंधित संपूर्ण व्यवस्था नगर परिषद को करने के निर्देश दिए गए। मुख्य समारोह मंे परेड निरीक्षण के बाद मार्च पास्ट होगा। इसमंे सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान पुलिस, बोर्डर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड, एनसीसी, नागरिक सुरक्षा, गल्र्स एवं स्काउट के साथ विभिन्न विद्यालयांे के परेड दल शामिल होंगे। इस दौरान आदर्श स्टेडियम मंे झाडि़यांे की सफाई, मैदान समतलीकरण, प्रवेश द्वार के समीप सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर मंे मुख्य स्थानांे पर लाइटिंग व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। मुख्य समारोह से पहले अंतिम रिहर्सल 23 जनवरी को होगा। वहीं मुख्य समारोह के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमांे का अंतिम चयन 21 जनवरी को करने के निर्देश दिए गए। तैयारियांे की समीक्षा बैठक के दौरान गणतंत्र दिवस समारोह के आमंत्रण पत्र भिजवाने, स्वतंत्रता सेनानियांे के परिजनांे, गणमान्य नागरिकांे एवं गौरव सेनानियों के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को चिकित्सकीय टीम उपलब्ध कराने को कहा गया। इसी तरह बैठक व्यवस्था के लिए नगर परिषद, बिजली एवं पानी की समुचित व्यवस्था करने के लिए डिस्काम एवं जलदाय विभाग के अधिकारियांे को निर्देशित किया गया। शिक्षा विभाग के अधिकारियांे को निर्देशित किया गया कि वे यह सुनिश्चित करे कि मुख्य समारोह के आयोजन समय प्रातः 9 से 11 बजे तक निजी शिक्षण संस्थानांे मंे किसी तरह का सांस्कृतिक आयोजन नहीं हो। इसके अलावा मुख्य समारोह स्थल के पास रहने वाले विभागीय अधिकारियों को परिचय पत्र के साथ कार्यक्रम मंे उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए।
20 जनवरी तक भिजवाएं प्रस्तावः मुख्य समारोह मंे सम्मानित करने योग्य व्यक्तियांे, कर्मचारियांे के नाम 20 जनवरी तक निर्धारित प्रारूप मंे संबंधित अधिकारी की अनुशंषा के साथ भिजवाने के निर्देश दिए गए।
सरकारी योजनाएं प्रदर्शित होगी झांकियांे में 
जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने जिला परिषद की ओर से जल स्वावलंबन अभियान, चिकित्सा विभाग को आरोग्य राजस्थान तथा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंधित झांकियां प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top