जैसलमेर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने किया पोस्टर का विमोचन
जैसलमेर
ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर जैसलमेर स्वर्गीय चौखाराम धनदे समाज सेवा संसथान जैसलमेर के सहयोस् द्वारा रविवार सात फरवरी को प्रताप मैदान में निशुल्क मेगा सुपव्रस्पेसलिटी मेडिकल केम्प का आयोजन किया जा रहा हे जिसके पोस्टर बेनर का विमोचन आज नगर परिषद् के सभा कक्ष में जिला प्रमुख अंजना मेघवाल डॉ अशोक तंवर मदनलाल लायचा ने किया।।समारोह को संबोधित करते हुए अंजना मेघवाल ने कहा की जैसलमेर में स्वास्थ्य सुविधाओ की कमी को देखते हुए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन महत्वपूर्ण हैं।उन्होंने कहा की ग्रुप फॉर पीपुल्स की युवा टीम जिस तरह बाड़मेर में कार्य कर रही हे उसकी चर्चा यहां तक होती हैं।युवा शक्ति की सोच को सकारात्मक रूप से बदलना महती हे।उन्होंने कहा की शिविर में जो सुविधाए आम जन को निशुल्क उपलब्ध काराई जा रही हैं उससे आम आदमी को फायदा लंबे समय तक मिलेगा।उन्होंने कहा की ग्रुप फॉर पीपुल्स की टीम के साथ हमारा परिवार खड़ा हैं हर तरह का सहयोग उपलब्ध हैं।अंजना ने कहा की एक साथ नौ विशेषज्ञ चिकित्सको का जांच सुविधाओ के साथ आना जैसलमेर की जनता के लिए तोहफे से कम नही।इस शिविर का प्रचार प्रसार गाँव गांव तक किया जाएगा ताकि आम आदमी कोशिविर का फायदा मिल सके।।इस अवसर पर डॉ अशोक तंवर ने कहा की ग्रुप ने जैसलमेर की जनता के लिए मेडिकल सुविधा उपलब्ध करने का जो बीड़ा उठाया वो सराहनीय हैं।उन्होंने कहा की शिविर में अनेक विशेषज्ञ चिकित्सको का पूरा दल आ रहा हैं जो अपने आप में अनूठा हैं।उन्होंने कहा जैसलमेर के युवाओ को इस स्वास्थ्य शिविर से जुड़ कर सेवा करनी चाहिए।।डॉ तंवर ने शिविर को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।।ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य इन्दर प्रकाश पुरोहित ने कहा की ग्रुप बाड़मेर में चरणबद्ध तरीके से बेहतर कार्य कर रहा हैं यकीनन ग्रुप शिविर के माध्यम से जैसलमेर की जनता को फायदा पहुंचाएगा।।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की ग्रुप द्वारा आयोजित होने वाले इस शिविर में फिजिसियन ,नेत्र रोग,नाक कान गला ,हार्ट विशेषज्ञ,यूरोलोजिस्ट,स्त्री रोग विषषज्ञ ,अस्थि रोग विशेषज्ञ सहित नो चिकित्सको की सेवाए उपलब्ध होगी।उन्होंने कहा की शिविर ने निशुल्क जांच की सुविधाये उपलब्ध होगी।उन्होंने आम जनताऔर युवाओ से आग्रह किया कीIशिविर आयोजन में सहयोग करे।जैसलमेर की जनता को इसका पूरा लाभ उठाना चाहिए।उन्होंने बताया की शिविर में सामान्य बीमारियो के लिए सीनियर सिटीजन के लिए निशुल्क दवाईयो की व्यवस्था की गयी हैं।।विमोचन समारोह में दलवीर सिंह भाटी ,हरीश धनदे, मूल शंकर व्यास मामा ,अनिल शर्मा,दीन मोहम्मद,राजेन्द्र सिंह चौहान,उम्मेद सिंह जंगा,बाड़मेर से आये बाबू भाई शेख,रमेश कड़वासरा ,स्वरुप सिंह भाटी ,अविनाश बिस्सा,अमित व्यास,परषद आनंद व्यास सहित कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।।शिविर के पोस्टर बेनर गाँव गांव तक भेजे जाएंगे।।आयोजको ने शिविर स्थल का अवलोकन कर शिविर का नजरिया खाक तैयार किया।महाराणा प्रताप नेदं में सात फरवरी को शिविर का आयोजन किया जाना हैं।।।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top