बाड़मेर अभिकर्ता मनुष्य की जीवन रेखा है : प्रतापपूरी 
बाड़मेर 
जीवन बीमा अभिकर्ता संगठन जोधपुर मण्डल काउन्सलींग मिटिंग व विषाल अभिकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रतापपुरी स्वामी तारातरा मठ, विषिष्ठ आतिथ्य उतर क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रतिपालंिसह वालेचा, उ.क्षै. से सचिव तोताराम उपाध्ययाय, मण्डल अध्यक्ष बाबुलाल चैधरी मण्डल सचिव जीवाराम आर्च, मण्डल कोषाध्यक्ष सी.पी. सोनी, मण्डल उपाध्यक्ष नरसिंग प्रजापत, चुनाव अधिकारी हाजी इब्राहीम सिलावट, संगठन मंत्री ख्ेाताराम चौधरी, शाखा अध्यक्ष भाखरसिंह राजपुरोहित व जोधपुर मण्डल के सबसे वरिष्ठ अभिकर्ता अभय कुमार जैन हालावाला का साफा व माला द्वारा सम्मान किया गया। 
सम्मेलन का सुभारम्भ करते स्वामी प्रताप पुरी ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा अभिकर्ता एवं प्रत्येक मनुष्य की जीवन रेखा है। पहले देश को फिर अपने को यह काम करना भारता माता की जय बोलना चाहिए। भारत एक विष्व गुरू था अब पुनः बनकर रहेगा बीमा एजेन्ट अपने व्यवसाय के साथ मानव सेवा का कार्य व धर्म निभाता है अगली कड़ी में मण्डल अध्यक्ष बाबुलाल चौधरी ने अध्यक्षीय उद्बोधन में अभिकर्ताओं की वेलफेयर कि बात करते हुए बताया कि हमारी ग्रेज्युटी में बढोतरी पेंषन योजना में सुधार, आॅफिस उलाउन्स में बढोतरी, मेडिक्लेम योजना में सुधार हाउससिंग लोन की प्रक्रिया को सरल करना, पाॅलिसी धारकों हेतु सर्विस टेक्स हटाने व बोनस में बढोतरी करना आदि अन्य मुदो पर चर्चा की ।बाड़मेर शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक बीआर सोलंकी ने बताया कि एजेन्ट नोलेज बंद होना पड़ेगा, ताकि नव व्यवसाय में बढोतरी कर शाखा बाड़मेर का नाम जोन में नम्बर वन बना सके। मण्डल सचिव जीवाराम आर्य ने खुले मंच कि समस्याओं पर जवाब देते हुए कहा आपको अपनी मांगों के प्रति सजक रहना अति आवष्यक है। जब तक आप संगठित नहीं होगें तब तक आपकी बात को कोई नहीं सुनेगा। आपको संगठन को मजबूती दिलाना होगा आप संगठित रहेगें तो इन्ष्योरेन्स बिल 2015 में बदलवा करा पायेगें। नहीं तो अभिकर्ताओं को कमजोर बनाने में कामयाब होगा। 
उतर क्षैत्रीय सचिव तोताराम उपाध्याय ने बताया कि क्योहम अपना स्वाभीमान खोते जा रहे है हम जो पूर्व का कार्य कर किसी के साथ दुखद क्षण आ जाते है उनके परिवार को सभलने में सहयोग करते है। उतर क्षैत्रीय अध्यक्ष प्रतिपालसिंह वालेचा ने बताया कि क्ल्ब सदस्यता में प्रत्येक वर्ष 5 प्रतिषत बढोतरी को लियाफी ने रूकवाया, मेडिक्लेम डबल करा दिया गया । ग्रुप इन्ष्योरेन्स को 5 लाख से 10 लाख करवाया गया । 69 वर्ष तक का होगा अभिकर्ता जीवन में दो बार 18 लाख का हाउस लोन मिलेगा, यह हम सफल हो चुके है और हमारी मांगें रखी है। सीएलआईए को प्रीमियम पेाइन्ट पर 6 से 10 रू. किया जावें। 
मंच का ंसंचालन अषोक भूणिया एवं बाबूलाल मांजू ने किया। विषेष सहयोग में स्वरूपसिंह विदावत, आदुराम चैधरी, पुनमाराम सियोल, जैठमल जैन, पुखराज जैन , जगदीष जैन हालावाला, देदाराम खोथ, जगदीष भार्गव, लालाराम, रामलाल सारण, भूरचंद जैन, बाबुलाल पुनड़, मुकेष केला, मेहराराम, लूणाराम, आदि ने अपने दायित्वों का निर्वाह किया। सबको अतं में अभय कुमार जैन हालावाला ने आभार व्यक्त किया। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top