बाड़मेर बालवाहिनी चालको को दी यातायात नियमो की जानकारी
बाड़मेर।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बुधवार को परिवहन विभाग की ओर से बालवाहिनी चालकांे को यातायात नियमांे की जानकारी दी गई। इस दौरान विद्यार्थियांे को भी वाहन मंे चढ़ने एवं उतरते समय बरती जाने वाले सावधानियांे के बारे मंे अवगत कराया गया।
सेंटपाल स्कूल मंे विद्यालय मंे बुधवार को परिवहन निरीक्षक गजेन्द्र ओझा,परिवहन उपनिरीक्षक विनीत चैहान, यातायात पुलिस प्रभारी आन्नद कुमार, लायन्स क्लब मालानी की श्रीमती ममता मंगल, प्रज्ञा मंगल, जोन चेयरमेन डाॅ. नरेन्द्र चैधरी, कैलाष कोटडि़या, केयर्न सी.ओ. स्टीव बन्र्स, विमल शाह, शादाब मलिक, विशाल सिंह, लच्छाराम चैधरी, सेन्टपाॅल विद्यालय फादर ने बाल वाहिनी चालकों को यातायात नियमों तथा सुरक्षित बाल वाहिनी संचालन के बारे मंे जानकारी दी गई। इस दौरान वाहन चालकों के साथ स्कूल के करीब 1000 छात्रों को भी सड़क सुरक्षा एवं स्कूल बस, आॅटों रिक्शा में सुरक्षित रुप से बैठने उतरने की जानकारी दी गई। इसी तरह अहिंसा सर्किल बाडमेर पर जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी, परिवहन निरीक्षक विनीत चैहान, यातायात पुलिस प्रभारी आनंद कुमार एवं थार सुरक्षा समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश मेहता, सचिव महेश पनपालिया एवं अन्य सदस्यों ने पुलिस के जवानों के साथ दुपहिया वाहनों पर लीफलेट लगाए। इस दौरान चार पहिया वाहनों पर वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट लगाने तथा मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करने संबंधित संदेष लिखे लीफ लेट लगाए गए।इसके अलावा टैªक्टर, ट्रोलियों पर भी रिफ्लेक्टर लगाए गए। इसी तरह गेहू रोड, रेलवे कुआ नंबर 3 की ओर भी जिला परिवहन अधिकारी, परिवहन उपनिरीक्षक, यातायात पुलिस प्रभारी ने 40 ट्रेक्टरांे एवं टैंकरांे पर रिफ्लेक्टर लगाए तथा चालकांे को सुरक्षित यातायात के बारे मंे जानकारी दी। जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि 21 जनवरी को सायं 4 बजे रोडवेज बस स्टैण्ड पर चालकों की नेत्र जाँच धारा संस्थान के चल नेत्र जाँच वाहन से की जाएगी। इसके अतिरिक्त एक उड़नदस्ते की ओर से लगातार चैंकिग भी की जा रही है। उन्हांेने बताया कि पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इसके तहत 21 जनवरी को रा.उ.मा.विद्यालय, मालगोदाम रोड व रा.बा.उ.मा.विद्यालय अन्तरी देवी के संयुक्त तत्वाधान में दोपहर 12.30 बजे यातायात के संबंध में निबंध, क्वीज, सलोगन, गीत,जिगंल प्रतियोगिता का आयोजन रा.बा.उ.मा.विद्यालय अन्तरी देवी में किया जाएगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top