अभियन्ताओं को पानी चोरी की रोकथाम के लिए दिये निर्देश 
जैसलमेर 
जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने इन्दिरा गाँधी परियोजना क्षेत्र का शनिवार को बारिकी से जायजा लिया तथा मौके पर ही नहरी पानी के अपव्यय व चोरी को रोकने के निर्देष प्रदान किये।
जिला कलक्टर नेे अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना जैसलमेर, उपायुक्त उपनिवेषन जैसलमेर ,इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना के अन्य अभियन्ताआंे के साथ जिले के इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना क्षेत्र का सघन भ्रमण किया और कहा की यह परियोजना अत्यन्त महत्वकांक्षी हैं तथा इसका सदुपयोग और सुरक्षा हमारा कर्तव्य भी हैं और इससे न केवल हम क्षेत्रवासियों की पेयजल आवष्यकताओं बल्कि यहा की सुख सुविधाओं, सम्पन्नता और भविष्य की जरूरतों के प्रति भी समर्पित रह सकते है। उन्होने नहरी क्षेत्र के भ्रमण के दौरान इन्दिरा गाँधी नहर 1454 आर.डी, मेन कैनाल 0 हैड से 133 आर.डी का भी अभियन्ताओं के साथ जायजा लिया। उन्होने मौके पर ही नहर के विभिन्न स्थानों से साईफन द्वारा चोरी किये जा रहे नहरी पानी को गंभीरता से लेते हुए तत्काल नष्ट करने के निर्देष दिये।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top