बाड़मेर सामूहिक प्रयासों से बदलेगी गांव की तकदीर और तस्वीर:- बोहरा
सांसियों का तला गांव में रोजगार, खेल एवं संस्कार को लेकर चलेगा अभियान
बाड़मेर
जिला मुख्यालय से महज् 5 किलोमीटर दूर राष्टीय राजमार्ग संख्या-15 पर स्थित सांसियों का तला में शुक्रवार पूर्णिमा के पावन अवसर पर गांव में सकारात्मक सुधार, रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा एवं जागृति लाने के उद्देश्य से अभियान नई रोशनी नया सवेरा का आगाज गांव की बुजुर्ग महिलाओं के सम्मान समारोह एवं कम्बल वितरण कार्यक्रम के साथ हुआ ।
सांसियों के तला गांव के समग्र विकास एवं उत्थान को गुरूवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कार्यकम को सम्बोधित करते हुए अभियान नई रोशनी नया सवेरा के मुख्य प्ररेक मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि सांसियों का तला का हर दृष्टि विकास प्रत्येक ग्रामीण की सक्रिय भागीदारी की बदौलत ही सम्भव है । सबके सामुहिक प्रयासों से ही गांव की तकदीर और तस्वीर बदली जा सकती है । कार्यक्रम में धारा संथान के महेश पनपालिया ने कहा कि गांव में रोजगार के सहारे महिलाएं आर्थिक रूप से सक्षम हो सकती है । उन्हें घर बैठे ही कार्य कर आर्थिक मजबूती मिल जाती है । समारोह में सांसियों के तला गांव की 60 साल से उपर की बुजुर्ग महिलाओं का नई रोशनी नया सवेरा अभियान की ओर से माला पहना शाॅल ओढ़ाकर सम्मान किया गया वहीं युवा भामाशाह कुस्टमल भंसाली की ओर से गांव के जरूरतमंद एवं गरीब परिवारों में सर्दी के मौसम को देखते हुए उनी कम्बलों का वितरण किया गया । कार्यक्रम में भामाशाह कुस्टमल भंसाली का अभियान की ओर से माला पहना कर सम्मान किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक पुरूषोतमदास जैन ‘परम’, पारसमल मालू सहित कई वक्ताओं ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए आगे बढ़ने की बात कही । इस दौरान वार्ड पंच श्रीमती ममतादेवी सांसी, रामलाल सांसी, सुरेशकुमार, अशोककुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top