बाड़मेर 53 वाॅ नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस समारोह आयोजित
बाड़मेर।
नागरिक सुरक्षा बाडमेर कीे ओर से 53 वां नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस समारोह जिला कलक्टर एम.एल. नेहरा, उप नियन्त्रक नागरिक सुरक्षा (एस.डी.एम.बाडमेर) एच.आर. मेहरा, सहायक निदेशक आर्थिक एवं साख्यिकी विभाग एच.एल. मालू एवं भूतपूर्व उप नियन्त्रक मोहनसिंह के आतिथ्य में रविवार को जिला परिषद सभागार में सम्पन्न हुआ। 
इस अवसर पर जिला कलक्टर एम.एल. नेहरा ने अपने सम्बोधन में कहा कि समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम एवं संयुक्त अभ्यास का आयोजन होते रहना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोगों को नागरिक सुरक्षा की गतिविधियों की जानकारी हो सकें। 
समारोह में उप नियन्त्रक नागरिक सुरक्षा (एसडीएम बाडमेर) एच.आर. मेहरा ने स्वयं सेवकों को निष्काम भाव से कार्य करने एवं किसी प्रकार की आपदा होने पर आगे बढकर अपना योगदान देने का आव्हान किया। इस अवसर पर सहायक निदेशक एच.एल. मालू, पूर्व नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षक डालूराम चैधरी, सेवा निवृत डिप्टी कन्ट्रोलर मोहनसिंह एवं स्वयं सेवक नारायण राम सोलंकी ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, मुख्य सचिव, शासन सचिव आपदा प्रबन्धन एवं सहायता विभाग के सन्देशों का वाचन किया गया। इसके पश्चात् नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों द्वारा विभिन्न सेवाओं के संयुक्त अभ्यास का प्रदर्शन किया गया जिसमें नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों द्वारा बम्बारी होने पर अग्नि दुर्घटनाओं पर काबू पाने, घायलों को प्रथम चिकित्सा देने अथवा गम्भीर घायलों को तुरन्त एम्बूलेन्स के माध्यम से चिकित्सालय भिजवाने, घायलों को रेक्स्यू पार्टी द्वारा प्रथमोपचार चैकी तक ले जाने आदि का प्रदर्शन किया गया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top