बाड़मेर। ज्वलनशील पदार्थ से भरा टैंकर पलटा, हाईवे किया डाइवर्ट 
बाड़मेर।
राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय से महज कुछ किलोमीटर दूर गणगौर होटल के पास नेशनल हाइवे पर मंगलवार सुबह एक बेल्जियम केमिकल से भरा टैंकर पलट गया। इससे शहर सहित आस पास के इलाको में सनसनी फैल गई। और एहतियात के तौर पर नेशनल हाइवे पन्द्रह को डाइवर्ट कर दिया। जो पांच- छ: घटे बाद नेशनल हाइवे पन्द्रह को वापस चालू किया गया।  
पुलिस के अनुसार जिला मुख्यालय से महज कुछ किलोमीटर दूर गणगौर होटल के पास नेशनल हाइवे पर मंगलवार सुबह ज्वलनशील पदार्थ से भरा टैंकर पलटने की इस घटना के बाद पुलिस ने एहतियात के तौर पर नेशनल हाइवे पन्द्रह को डाइवर्ट कर दिया। साथ ही नगर परिषद, केयर्न, राजवेस्ट सहित आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके बुलाई गई।
बाड़मेर सीईओ ओपी उज्जवल के नेतृत्व में पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया। वहीं उपखण्ड अधिकारी हिम्मताराम मेहरा भी मौके पर पहुंचे। शाम चार बजे तक रेस्क्यू आॅपरेशन चल रहा था। इस दुर्घटना में समाचार लिखे जाने तक कोई हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top