इंदिरा गांधी का देश में अमूल्य योगदान- जैन
बाड़मेर 
श्रीमती इंदिरा गांधी अद्भुत व्यक्तित्व की धनी थीं, उन्होनें भारत देश की एकता, अखण्डता को कायम रखने के लिए कई कड़े कदम उठाकर देश का नाम दुनिया में रोशन किया, हमें उनके किए गए कार्यों एवं आदर्शों को वास्तविक जीवन में क्रियान्वित करने का संकल्प लेना चाहिए, यह उद्गार बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कांग्रेस कार्यालय में आयोजित लौह महिला श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर व्यक्त किए। उन्होनें कहा कि श्रीमती गांधी का देश एवं कांग्रेस पार्टी के लिए अमूल्य योगदान रहा है।
जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने कहा कि वर्तमान समय में उपस्थित चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए श्रीमती इंदिरा गांधी जैसे व्यक्तित्व एवं कृतित्व की आवश्यकता है। श्रीमती गांधी भारत ही नहीं सम्पूर्ण विश्व की महान् नेता थीं।
वरिष्ठ अधिवक्ता धनराज जोशी ने श्रीमती इंदिरा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रीमती गांधी के व्यक्तित्व में दूर दृष्टि, पक्का इरादा, दृढ़ निश्चय एवं कड़ा अनुशासन जैसे महत्वपूर्ण गुण थे। जिनकी बदौलत इंदिरा गांधी ने भारत को दुनिया में विशिष्ट पहचान दी। अपने कार्यकाल के दौरान बांग्लादेश का निर्माण, बैंकों का राष्ट्रीयकरण, राजाओं का प्रिवीयर्स खत्म करना, पोकरण परमाणु परीक्षण, परिवार नियोजन, बीस सूत्री क्रियान्वयन कार्यक्रम जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाकर देश एवं आमजन के विकास, एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण बनाए रखने में अपनी महती भूमिका निभाई।
जिलाध्यक्ष फतेह खां ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी ने साम्प्रदायिक ताकतों एवं आतंकवादी गतिविधियों का कड़ा मुकाबला किया और देश के लिए प्राण न्यौछावर कर दिए। हमें श्रीमती गांधी के आदर्शों एवं सिद्धांतों पर चलने का प्रण करके कांग्रेस की रीति-नीति का प्रचार-प्रसार कर संगठन को मजबूती प्रदान करने में अपना योगदान देना चाहिए।
उप जिला प्रमुख सोहनलाल चौधरी ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी लौह महिला थी। श्रीमती गांधी ने अपने काल में कई क्रांतिकारी कदम उठाए। उन्होनें देश के दलितों, उपेक्षितों, पीडि़तों, किसानों, मजदूरों एवं युवा पीढ़ी में राष्ट्रीय स्वाभिमान आत्मबल एवं संकल्प की भावना जागृत की।
जिला प्रवक्ता मुकेश जैन ने बताया कि सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय में श्रीमती गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए एवं जिलाध्यक्ष फतेह खां की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
आज के कार्यक्रम में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, जिलाध्यक्ष फतेह खां, उप जिला प्रमुख सोहनलाल चैधरी, वरिष्ठ कांग्रेसी धनराज जोशी, बाड़मेर प्रधान पुष्पा चौधरी, जिला उपाध्यक्ष मूलाराम मेघवाल, महामंत्री चैनसिंह भाटी, जगजीवनराम, सोनाराम टांक, नगर परिषद् उप सभापति प्रीतमदास जीनगर, प्रवक्ता मुकेश जैन, सेवादल मुख्य संगठक नरसिंगराम मेघवाल, मेवाराम सोनी, पार्षद नरेश देव सारण, किशोर शर्मा, बलवीर माली, दिलीपसिंह, सुरतानसिंह, अनिल व्यास, रिड़मलसिंह दांता, मोहनलाल सोलंकी, रामसर उप प्रधान मगरसिंह, सरपंच खरथाराम गोदारा, बेसराराम चैधरी, गोपालसिंह राजपुरोहित, खुमानसिंह बोथिया, नीरज जोशी, कार्यालय सचिव ओमप्रकाश चैधरी, भंवरलाल शर्मा, सोनाराम मंसूरिया, मांगाराम, प्रेमप्रकाश सेवादल, दुर्जनसिंह गुडीसर, विधायक निजी सचिव ओमप्रकाश गौड़ सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
अंत में इंदिरा गांधी सर्किल पर श्रीमती इंदिरा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top