बाड़मेर में 57.95 प्रतिशत परीक्षार्थियो ने दी परीक्षा 
जयपुर।
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) पुन: परीक्षा 2013 आज पूरे राज्य के 33 जिलों में शांतिपूर्वक एवं सफलतापूर्वक तरीके से सम्पन्न हो गई। इस परीक्षा में पूरे राज्य में 42.07 प्रतिशत परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।
आयोग के अध्यक्ष डॉ. ललित के पंवार ने शनिवार को स्वयं अजमेर के लगभग आधा दर्जन परीक्षा केन्द्रों का अवलोकन करके व्यवस्थाओं को देखा और प्रसन्नता व्यक्त की कि जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर माकूल प्रबंध किए गए हैं।
आयोग के अध्यक्ष डॉ. पंवार ने परीक्षा के शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न होने के लिए राज्य सरकार के सभी अधिकारी, सभी जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक इस परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने मीडिया के प्रति भी अपना आभार जताया। उन्होंने आज प्रात: आयोग के उपसचिव भगवंत सिंह राठौड़ तथा सर्व बहादुर सिंह राठौड़ व के.एल.बैरवा के साथ सोफिया कॉलेज, पुलिस लाईन स्कूल, राजकीय सावित्री कॉलेज व राजकीय सावित्री स्कूल तथा राजकीय महाविद्यालय में स्थित परीक्षा केन्द्रों का अवलोकन किया।
आयोग के अध्यक्ष ने दूरभाष पर बात कर राज्य के मुख्य सचिव सी.एस.राजन, पुलिस महानिदेशक मनोज भट्ट, एसओजी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री आलोक त्रिपाठी को भी परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराने के लिए आभार व्यक्त किया।
आयोग के सचिव नरेश कुमार ठकराल के अनुसार राज्य में सर्वाधिक 58.25 प्रतिशत परीक्षार्थी जालोर के परीक्षा केन्द्रों पर प्रविष्ट हुए तथा सबसे कम परीक्षार्थी 26.19 प्रतिशत अजमेर में रहें। उसके अतिरिक्त अलवर में 37.82, बांसवाड़ा में 55.76, बारां में 51.22, बाड़मेर में 57.95, भरतपुर में 32.20, भीलवाड़ा में 49.02, बीकानेर में 45.91, बून्दी में 54.61, चितौडग़ढ़ में 42.17, चुरू में 43.89, दौसा में 49.71, धौलपुर में 35.97, डूगंरपुर में 54.98, हनुमानगढ़ में 41.62, जयपुर में 42.32, जैसलमेर में 49.05, झालावाड़ में 49.42, झुंझुनूं में 44.48, जोधपुर में 48.90, करौली में 50.78, कोटा में 39.39, नागौर में 49.67, पाली में 50.53, प्रतापगढ़ में 46.35, राजसमंद में 45.30, सवाईमाधोपुर में 43.84, सीकर में 45.64, सीरोही में 42.05, श्रीगंगानगर में 36.91, टोंक में 53.33 तथा उदयपुर में 42.62 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा मे ंसम्मिलित हुए।
राजस्थान राज्य एवं अधिनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) पुन: परीक्षा 2013 में पंजीकृत 4 लाख 7 हजार 829 परीक्षार्थियों में से एक लाख 71 हजार 571 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए तथा 2 लाख 36 हजार 258 परीक्षार्थी अनुस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top