बाड़मेर पथ संचलन कल, तैयारियाँ पूर्ण 
बाड़मेर 
विजयादशमी पर्व पर संघ स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित किये जानें वाले पथ संचलन की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है। 22 अक्टूबर गुरूवार प्रातः 8ः30 बजे विजयादशमी उत्सव हाईस्कूल मैदान में मनाया जायेगा, कल प्रातः 8.30 बजे सभी प्रभात, सायम् शाखाओं के स्वंयसेवक पुर्ण गणवेश में हाई स्कूल मैदान एकत्रित होगें। कार्यक्रम की शुरूआत शस्त्र पूजन से प्रारम्भ होगा। उसके बाद काव्य गीत अवतरण एवं शारीरिक प्रदर्शन एवं दण्ड योग होगा जिसमें सभी पूर्व से प्रशिक्षीत स्वयंसेवक भाग लेंगे। विजयादशमी उत्सव पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाड़मेर विभाग के विभाग प्रचारक श्याम सिंह जी का उद्बोधन रहेगा। उसके बाद प्रातः 9.30 बजे से हाईस्कूल से पथ संचलन निकलेगा जो शहर के प्रमुख मार्ग हाईस्कूल रोड़ गल्र्स काॅलेज, विश्वकर्मा सर्किल, पाँच बत्ती चैराहा, फकीरों का कुआ, जोशियों की प्रोल, गाँधी चैक हनुमान मंन्दिर, ईलोजी बाजार, पीपली चैक, प्रताजी की प्रोल, तेरापंथ भवन, डाॅ. भोजराजरजी का मकान, माणक चिकित्सालय, विजय साड़ी सेंटर, गल्र्स स्कूल, रेल्वे स्टेशन, कैलाश सरोवर होटल, पुलिस कोतवाली, माहेश्वरी भवन से होते पूनः हाईस्कूल पर 11.30 बजे समाप्त होगा। संचलन में सर्वप्रथम ध्वज वाहिनी उसके पीछे घोष वाहिनी तथा सभी स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाकर संचलन निकालेगें। इस संचलन में इसके लिए संघ के सभी कार्यकत्र्ता प्रभात एवं सायं शाखाओं पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। संचलन के इस कार्यक्रम में सभी वर्गों के व्यक्ति शामिल होंगे। विजयादशमी संचलन का यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष संघ के स्थापना दिवस के रुप में इसी दिन सम्पूर्ण भारत में मनाया जाता है। पथ संचलन का मुख्य उद्ेष्य हिन्दू समाज में एकता अनुशासन और समरसता का भाव रखते हुए लोगों में राष्ट्रीयता की भावना को पैदा करना है। नगर संचलन में विशेष कर युवा वर्ग का प्रतिनिधित्व रहेगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top