सरहद पर कलाकरो के कार्यक्रम में उमड़े सरहदवासी, आज  होगा सुंदरा में  कार्यक्रम  
बाड़मेर/गडरारोड़
बीएसएफ के स्वर्ण जयंती महोत्सव के तहत गुरूवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले के गडरारोड़ में 63 वी वाहिनी की ओर से सरहद पर संस्कृति सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इसमें कलाकारों ने उम्दा प्रस्तुतियों से समां बाधा। गडरारोड़ के हाई स्कुल मेंदान में हुए इस कार्यक्रम में सरहद के हजारों की तादाद में ग्रामीणों आये और प्रस्तुतियों का आंनन्द उठाया। 

कार्यक्रम में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, समादेष्टा सत्येन्द्रसिंह शेरावत बतौर अतिथि मौजूद थे। मुम्बई, पोरबन्दर, अलवर, उदयपुरव गोवा के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया देकर ग्रामीणों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इंस्पेक्टर दिनेष कुमार मीणा ने बताया सीसुब के गोल्डन जुबली वर्ष पर सरहद पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। शुक्रवार को सुंदरा में कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में डिप्टी कमांडेट भैयालाल, समन्वय अधिकारी शंषाक कम्पनी कमांडर बीएस भाटी, अधिकारी श्रीजीत, एस.एम. दिनेष मीणा, उपतहसीलदार रामर चुतरसिह भाटी, प्रधनाचार्य मदनलाल शर्मा, प्रधानाचार्य आ.वि.म. नरेष कुमार गुप्ता, पूर्व सरपंच रमेष माहेष्वरी मनोहरंिसह सोढ़ा, शेरसिह सोढ़ा, हीरालाल माहेष्वरी, नंदलाल लोढ़ा आदि मौजूद थे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top