जैसलमेर जिला प्रमुख ने विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया
जैसलमेर 
जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने जिले की शिक्षण व्यवस्था जाँचने के लिए आज विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण की कड़ी में उन्होंने सर्वप्रथम रा.उ.मा.वि. डाबला का निरीक्षण किया जहां शिक्षण व्यवस्था का स्तर उचित पाया गया व विद्यालय स्टाफ भी उपस्थित था, उन्होंने वहां पोषाहार का निरीक्षण भी किया जो कि गुणवत्ता की दृष्टि से सही था। इसी कड़ी में जिला प्रमुख श्रीमती मेघवाल ने रा.उ.प्रा.वि. आकल व जोधा का निरीक्षण भी किया, इन विद्यालयों में स्टाफ तो पर्याप्त था, परन्तु विद्यार्थियों का शैक्षिणक स्तर गुणवत्ता पूर्ण नहीं था। रा.उ.प्रा.वि. आकल में निरीक्षण के दौरान स्टाफ व विद्यार्थी तो उपस्थित मिले परन्तु विद्याथिर्यों का शिक्षा स्तर न्यून था। इसी प्रकार रा.उ.प्रा.वि. जोधा में निरीक्षण के दौरान श्रीमती मेघवाल ने आठवीं के विद्यार्थियों को किताब पढ़ने के लिए कहा गया तो विद्यार्थी पढ़ने में असफल रहे, जिस पर श्रीमती मेघवाल ने विद्यालय स्टाफ को इसके लिए फटकार लगाई व शैक्षिणक स्तर में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध होनेे को कहा। निरीक्षण के दौरान जिला प्रमुख ने अध्यापकों को बच्चों के सामान्य ज्ञान व समस्मायकी की विशेष जानकारी देने को भी कहा। 
क्या कहता है स्टाफ
श्रीमती मेघवाल ने रा.उ.प्रा.वि. जोधा के प्रधानाध्यापक से पर्याप्त स्टाफ होने के बावजूद भी विद्यार्थियों के शैक्षिणक स्तर के उस स्तर नहीं का नहीं होने के बारे में कारण जानना चाहा तो वो भी गोलमाल जवाब देने लगे और बात स्टाफ पर डालने लगे, जब स्टाफ से पूछा गया था वो इसका कारण विद्यार्थियों व एक-दुसरे पर डालने लगें, जिस पर जिला प्रमुख ने तुरन्त दूरभाष पर इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को दी, उचित स्तर बनाने हेतु सुनिश्चित करने को कहा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top