बाड़मेर कलक्टर ने की सोनोग्राफी सेंटर की जांच, दस्तावेजो की जांच में मिली खामिया
बाड़मेर।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने रविवार शाम को जिला मुख्यालय स्थित एक सोनोग्राफी सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान दस्तावेजो की जांच के दौरान कई खामियां पाई गई। सोनोग्राफी सेंटरांे की जांच का दौर जारी रहेगा।
जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा रविवार शाम को चिकित्सा विभाग के कार्मिकांे के साथ राजकीय अस्पताल के सामने स्थित लक्की सोनोग्राफी सेंटर पहुंचे। उन्हांेने सोनोग्राफी सेंटर के संचालन एवं सोनोग्राफी के दौरान संधारित किए जा रहे समस्त दस्तावेजो का अवलोकन किया। इस दौरान सोनोग्राफी के परिचयदाता के रूप में  लिए जाने वाले दस्तावेजो को लेकर उन्हांेने सोनोग्राफी सेंटर संचालक एवं चिकित्सक से जानकारी ली। इस पर उनको आमतौर पर महिला के पति संबंधित दस्तावेज लेने के बारे में अवगत कराया गया। इस पर जिला कलक्टर ने उनसे पूछा कि आप यह कैसे निर्धारित करते है कि जिस व्यक्ति का दस्तावेज दिया जा रहा है वह संबंधित महिला का पति है। किसी दूसरे व्यक्ति का भी दस्तावेज सोनोग्राफी करवाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पर संबंधित चिकित्सक एवं संचालक जबाव नहीं दे पाए। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने सोनोग्राफी के समय दिए जाने वाले दस्तावेजांे के भी संबंधित व्यक्ति की ओर से सत्यापित नहीं होने को लेकर गंभीरता से लेते हुए इसकी पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आकस्मिक जांच के दौरान चिकित्सा विभाग के विक्रमसिंह भी जिला कलक्टर के साथ रहे। जिला कलक्टर ने बताया कि दस्तावेजो की जांच के दौरान काफी कमियां पाई गई है। आगामी दिनांे मंे सोनोग्राफी सेंटरो  की जांच का अभियान जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व जिला कलक्टर के समक्ष गु्रप फोर पीपुल्स ने भी ज्ञापन सौंपकर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर चल रहे सोनोग्राफी सेंटरांे पर भ्रूण परीक्षण होने का अंदेशा जताया था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top