जैसलमेर युवा पीढी सर्तक एवं जागरूक रह कर आगे बढे : डॉ.सोनी
जैसलमेर।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग, जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में ए0एन0एम0 टेनिग सेन्टर, जैसलमेर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2015 विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते डाक्टर मुरलीधर सोनी उप-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी (स्वास्थय), जैसलमेर ने कहा कि आज की युवा पीढी सर्तक एवं जागरूक रह कर आगे बढे अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति पारदर्शिता रखे तभी भष्टाचार को जड़ मुल से खत्म कर एक अच्छे समाज के नागरिक बन सकते हे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एएनएम टेनिग सेन्टर, जैसलमेर के प्राचार्य राधाकिशन पुरोहित ने करते हुए बताया कि युवा पीढी के साथ-साथ देश का प्रत्येक व्यक्ति अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा, लग्न, एवं ईमानदारी से करने के साथ ही बिना किसी भय एवं पक्षपात के अपने कार्य को करें तो अवश्य ही भष्टाचार को समाप्त किया जा सकता हैं ।
कार्यक्रम के दौरान के0 आर0 सोनी इकाई प्रमुख क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जेसलमेर ने गोष्ठी को सम्बोघित करते हुए आज की युवा पीढी से आव्हान किया कि भारत में रहने वाला प्रत्येक नागरिक अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ करें यह हम सब का सामुहिक उत्तरदायित्व हैं तभी हम एक अच्छे देशवासी बने का गौरव प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम के अन्त में इकाई प्रमुख सोनी ने इस कार्यक्रम के उपस्थित सभी आगुन्तको को धन्यवाद दिया।
शपथ कार्यक्रम
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग, जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में ए0एन0एम0 टेनिग सेन्टर, जैसलमेर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह की प्रतिज्ञा लेते हुए कहा कि हम जीवन के प्रत्येक क्षेत्र से भष्टाचार उन्मूलन करने के लिए निर्बाध रूप से कार्य करने के साथ ही अपने कर्तव्य का पालन पूर्ण ईमानदारी से करने की शपथ ली गयी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top