बाड़मेर निःशक्तजनों का धरना समाप्त, मांगो पर लिखित समझौता

डाॅ. प्रियंका चौधरी के प्रयास एवं जिला कलेक्टर की मध्यस्थता से निःशक्तजनों का बढा मान 

बाड़मेर

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक की अकर्मण्यता तथा विषेष योग्यजनों को अपमानित व प्रताडि़त करने के विरोध मंे विषेषयोग्यजनों द्वारा धरना सातवें दिन भाजपा प्रदेष प्रवक्ता डाॅ. प्रियंका चौधरी  के प्रयासों से एवं जिला कलेक्टर मधुसुदन शर्मा की मध्यस्थता से समाप्त हुआ। विकलांग षिक्षा एवं कल्याण संस्थान बाड़मेर के प्रवक्ता मनीष मामतोरा ने बताया कि भाजपा प्रदेष प्रवक्ता डाॅ. प्रियंका चैधरी के निवेदन पर जिला कलेक्टर ने रविवार को समझौता वार्ता आयोजित की। वार्ता में उपखण्ड अधिकारी हिमथाराम मेहरा, सहायक निदेषक संजय सावलानी, पर्यवेक्षक अधिकारी हेमंत कुमार, दलित अधिकार अभियान कमेटी संयोजक भैरूसिंह फुलवारिया, विकलांग संस्थान सरक्षक नरसिंगाराम जीनगर अध्यक्ष मिश्रसिंह भाटी, कोषाध्यक्ष खेताराम माली, रतनलाल बेरवा, प्रदेष सचिव विकलांग मिषन एवं विकास संस्थान टोंक, लालाराम मेघवाल सचिव कल्याणी विकलांग सेवा संस्थान परबतसर (नागौर) सहित संस्थान बाडमेर के प्रतिनिधियों के मध्य वार्ता आयोजित की गई। वार्ता उपरान्त लिखित समझौता 5 बिन्दुओं पर जिसमें महत्वपूर्ण कि संस्थान के पदाधिकारियों के और से सहायक निदेषक के व्यवहार को लेकर आपति दर्षाई गई जिसके लिए उन्हें चेतावनी दी गई कि अब भविष्य में विषेष सर्तक रहकर कार्य करना है एवं व्यवहार को लेकर किसी प्रकार की भविष्य में षिकायत नहीं आनी चाहिए। चाहे किसी का काम हो अथवा नहीं परन्तु एक राजकीय सेवक होने के नाते मर्यादित व्यवहार अतिआवष्यक है। जिसकी पालना नहीं होने पर अनुषासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। एवं अन्य मांगांे के सदंर्भ में सहायक निदेषक को पाबंद किया गया। कि अपने विभाग के संबंधित सभी योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर कर आम जन को राहत पहुंचाये। उक्त तथ्यों के आधार पर दोनों पक्षों की सहमति के दृष्टिगत विकलांग षिक्षा एवं कल्याण संस्थान बाड़मेर पदाधिकारियों एवं सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग बाड़मेर ने पुष्टि में अपने हस्ताक्षर किये तथा दिनांक 28.09.2015 से चल रहा धरना सौहार्दपूर्ण वातावरण में समाप्त करने की घोषणा की गई। 

जिला कलेक्टर मधुसुदन शर्मा भाजपा प्रदेष प्रवक्ता डाॅ. प्रियंका चैधरी उपखण्ड हिमथाराम मेहरा ने धरना स्थल पर आकर धरणार्थीयों को ज्यूस पिलाकर धरणा समाप्त करवाया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि निःषक्तजनों की मांगे वाजिब थी इसलिए मध्यस्थता कर विषेषयोग्यजनो का को राहत प्रदान करने के लिए सहायक निदेषक को निर्देषित किया गया। भाजपा प्रदेष प्रवक्ता डाॅ. प्रियंका चैधरी ने कहा कि निषक्तजन व विषेषयोग्यजन हमारे समाज की अहम कड़ी है। इनकी समस्याओं का समाधान करवाना एवं इनके स्वाभीमान को बनाये रखना हमारी प्राथमिकता है। आगे भी हमारे प्रयास रहेगें कि इनको किसी प्रकार की सरकारी योजनाओं से संबधित दिक्कत न हो एवं लाभ समय पर मिलता रहे। धरना स्थल पर दलित अधिकार अभियान कमेटी संयोजक भैरूसिंह फुलवारिया, पूर्व सरपंच नाथूसिंह आगौर, पार्षद अमरसिंह भाटी, भाजपा युवा नेता रमेषसिंह ईन्दा, कल्याणसिंह विदावत ने भी अपने विचार रखे। धरने को राजंस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक षिक्षक संघ बाड़मेर राजस्थान सहायक कर्मचाारी संघ षिक्षा विभाग बाड़मेर, राष्ट्रीय दलित अधिकार सोसायटी, गाडि़या लौहार विकास संस्थान,बाड़मेर, दलित अधिकार अभियान कमेटी, बाड़मेर ने पूर्ण समर्थन दिया इसके लिए सरक्षक नरसिंगाराम जीनगर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर रतनालाल बेरवा प्रदेष सचिव विकलांग मिषन एवं विकास संस्थान टोंक, लालाराम मेघवाल, सचिव कल्याणी विकलांग सेवा, संस्थान परबतसर नागौर, सदाम हुसैन प्रदेषाध्यक्ष राष्ट्रीय विकलाग अधिकार एवं कृर्तव्य मंच राजस्थान, महिला प्रकोष्ठ पपू सिसोदिया,ब्लाॅक अध्यक्ष ओमप्रकाष विष्नोई धरने पर कोषाध्यक्ष खेताराम माली, पपूकंवर, किरण जीनगर, मंजू कंवर, मीरा जीनगर, शांति सारण, जमना मेघवाल, अनाराम चैधरी, भेराराम चैखला, रामसिंह राजपुरोहित कल्याणपुर, चंदणाराम मेघवाल धोरीमन्ना, जगमालसिंह फोगेरा, हेमदास, बालाराम पदमसिंह चैहटन, केषाराम डूडी, बंजरंग, पूनमाराम जालीपा, अचलाराम बोथिया जागीर, मनोहरसिंह भमरलाई, अणदाराम धणाऊ, अमीन खां, ओमप्रकाष सहित कई निःषक्तजन धरने पर उपस्थित रहे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top