अब आरएएस प्रारंभिक परीक्षा में होगे पुख्ता इंतजाम 
बाड़मेर।
बाड़मेर जिले में 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाली आरएएस प्रारंभिक परीक्षा के दौरान माकूल व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है। राजस्थान लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा आयोजन की तैयारियांे की जा रही है।
जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि आरएएस प्रारंभिक परीक्षा के दौरान राजस्थान लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा समय से एक घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना होगा। इस दौरान अभ्यर्थियांे को अपने साथ किसी प्रकार की स्टेशनरी यथा कागज, ज्योमेट्री बाक्स, प्लास्टिक पाउच, केलक्यूलेटर, स्केल, राइटिंग पेड, पेन ड्राइव, रबर, लोग टेबल, इलेक्ट्रिक पेन, स्केनर नहीं लाने के निर्देश दिए गए है। इसी तरह अभ्यर्थी अपने साथ कम्यूनिकेशन डिवाइस, संचार संबधित उपकरण यथा मोबाइल फोन, ब्लू टूथ, ईयर फोन, माइक्रोफोन, पेजर, हैंड बैग भी नहीं ला सकेंगे। इस तरह के उपकरणांे का इस्तेमाल करते पाए जाने पर परीक्षा से बाहर करने के साथ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्हांेने बताया कि लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान सादे कपड़े पहनकर आना होगा। इस दौरान सूट,टाई नहीं पहनकर आने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा आधी आस्तीन की शर्ट जिनमंे कोई बडे़ बटन नहीं लगे हो पहनकर आ सकते है। ऐसा शर्ट मंे जिसमंे किसी तरह का बेज लगा हो अथवा जिसमंे कैमरा छूपाए जाने की संभावना हो, नहीं पहनकर आने के निर्देश दिए गए है। इसी तरह परीक्षा के दौरान जूते मौजे नहीं पहनकर आने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान साधारण फुटवियर पहन कर आने के निर्देश दिए गए है। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियांे को फोटो युक्त परिचय पत्र लाना होगा। उल्लेखनीय है आरएएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 31 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जा रहा है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top