बाड़मेर मादक पदार्थो और कारतूसो के साथ तस्कर गिरफ्तार 
बाड़मेर 
राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले में पिछले काफी समय से मादक पदार्थो और हथियारों की तस्करी आम बात हो गई इसी कड़ी में बाड़मेर के बायतु थानांतर्गत सोमेसरा गांव में पूर्व जिला परिषद सदस्य जसाराम धतरवाल के घर से  दबिश देकर 7.55 क्विंटल डोडा पोस्ट, 600 ग्राम अफीम का दूध बरामद कर सोमेसरा सरपंच के पति सहित दो लोगों गिरफ्तार किया है।  
यहां आए दिन हथियार और मादक पदार्थो के मामले सामने आ रहे हैं रविवार को ऐसा एक मामला सामने आया जिस पर बाड़मेर पुलिस अधीक्षक की देशमुख परिस ने तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए बायतु थाना क्षेत्र के सोमेसरा गांव में पूर्व जिला परिषद सदस्य और कांग्रेस नेता जसाराम धतरवाल जाट के घर दबिश देकर 7.55 क्विंटल डोडा पोस्ट, 600 ग्राम अफीम का दूध बरामद कर सोमेसरा सरपंच के पति सहित दो लोगों गिरफ्तार किया है। 
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक को रविवार सुबह सूचना मिली थी कि सोमेसरा निवासी जसाराम घर भारी मात्रा में माल बरामद हो सकता है. जिस पर पुलिस अधीक्षक ने नागाणा और बायतु थाना पुलिस की अलग-अलग टीमें बना कर जसाराम के घर दबिश देकर 7.55 क्विंटल डोडा पोस्ट, 600 ग्राम अफीम का दूध, तीन लाख साठ हजार रूपये और करीब 45 जिन्दा कारतूस बरामद कर जसाराम के भाई और सोमेसरा सरपंच पति सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया.
वहीं मुख्य आरोपी जसाराम को पुलिस की भनक लगते ही मौके से भागने में कामयाब हो गया।  जसाराम पूर्व जिला परिषद सदस्य और कॉंग्रेस नेता है. पुलिस ने फरार आरोपी जसाराम तलाश तेज कर दी है. और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।  
इस कार्यवाही में स उ नि पन्नाराम  व् उनकी टीम ने तकनिकी सहयोग दिया।  
ोो

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top