बाड़मेर निःशुल्क शिविर में 153 रोगियों की जांच 
बाडमेर
लायन्स क्लब बाडमेर, इण्डियन एकेडमी आफ पिडियाटिक्स,जोनसन एण्ड जोनसन के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय निःशुल्क नवजात शिशु एवं बाल रोग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मााणक चिकित्सालय बाडमेर में किया गया । शिविर में डाक्टर अभिषेक बसंल एमबीबीएस एमडी पिडियाटिक्स इन्टेनेसिविस्ट एवं डाक्टर जिग्नेश खोलिया एमबीबीएस एमडी पिडियाटिक्स इन्टेनेसिविस्ट ऐपल होस्पीटल अहमदाबाद ने सेवाऐ दी । जिसमे निम्म बीमारीयां पर परामर्श दिया गया । अस्थमा, दमा, ऐलर्जी, दिमाग एवं शारीरिक कमजोरी अपच, दस्त लगना, भूख कम लगना, बिस्तर में पेशाब करना, ताने आना, हरदय एवं गुर्दा रोग अन्य सभी नवजात शिशु रोगों के सम्बन्ध में परामर्श दिया गया । शिविर में 153 रोगियों की जांच की गई । शिविर में डाक्टर आर के माहेश्वरी लायन्स क्लब अध्यक्ष राधेश्याम मून्दडा सचिव रामलाल जैन सजय सिंघवी, महेन्द्र जेैन हालावाला, शेखर, पारस जैन, तेजसिंह चैधरी, राजेन्द्र शारदा, ललित छाजेड, डाक्टर प्रदीप पगारिया, सुबोध शर्मा, पृथ्वी चण्डक, जितेन्द्र मालू ,जानसन एण्ड जानसन के प्रतिनिधि रवि कन्सारा, रौनकसिंह, विनय जैन आदि ने सेवाऐं दी । डाक्टर आर. के. माहेश्वरी ने बच्चो के स्वास्थ्य एवं विकास हेतू परामर्श दिया । डाक्टर अभिषेक बंसल ऐपल होस्पीठल अहमदाबाद ने बताया कि बच्चो के सर्वागिण विकास के लिये अच्छा खान पान एवं व्यायाम जरूरी है । उनके माता पिता को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिऐं । ताकि बच्चो में कम से कम बीमारी होवे । क्लब सचिव रामालाल जैन ने बताया कि लायन्स क्लब बाडमेर सेवा कार्य में अग्रणी रहता है और समय समय पर निःशुल्क जांच शिविर का आयोजना करता रहता है । लायन्ब क्लब बाडमेर द्वारा डाक्टर्स को अभिनन्दन पत्र देकर समानित किया गया । लायन्स राधेश्याम मून्दडा ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।




0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top