सामाजिक सरोकार बीएसएफ की प्राथमिकता: गौतम
बाड़मेर।
सरहद की हिफाजत के साथ सामाजिक सरोकार भी सीमा सुरक्षा बल की प्राथमिकता है। जिस तरह आमजन सरहद की हिजाफत के लिए सीमा सुरक्षा बल की मदद के लिए सदैव तत्पर रहता है, उसी लिहाज से सीमा सुरक्षा बल भी सामाजिक सरोकार निभाने का प्रयास करता है। सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने सुंदरा मंे सीमा सुरक्षा बल की ओर से आयोजित चिकित्सा शिविर एवं सांस्कृतिक यात्रा के समापन समारोह के दौरान कही।
उप महानिरीक्षक गौतम ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल सामाजिक सरोकार की दिशा मंे स्कूलांे मंे शिक्षण एवं खेलकूद सामग्री के साथ कंप्यूटर उपलब्ध करा रहा है। अब तक कई स्कूलांे मंे यह सामग्री उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा चिकित्सा शिविरांे का भी आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान गडरारोड़ पंचायत समिति के प्रधान तेजाराम मेघवाल ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल का यह प्रयास सराहनीय है। उन्हांेने कहा कि सरहद पर होने वाली संदिग्ध गतिविधियांे से निपटने के लिए सीमा सुरक्षा बल के साथ आमजन सदैव तत्पर हैं। चिकित्सा शिविर मंे डा. अजयराजसिंह एवं डा. अर्पिता शर्मा ने सेवाएं दी। इस दौरान ग्रामीणांे के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल की 107 वाहिनीं के समादेष्टा रोहिताश्व मीणा, सुंदरा ग्राम पंचायत के सरपंच रेहमतसिंह, कंपनी कमांडर अशोक मंडवाल, बी.एस.राणा समेत कई अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top