सरहद पर कलाकारों ने दी प्रस्तुति उमड़े, उमड़े ग्रामीण 
बाड़मेर/जैसलमेर 
सरहद संस्कृति यात्रा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सुंदरा में 6 से 107 बटालियन बीएसएफ द्वारा ऑप्स बेस सुंदरा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस तरह रामगढ़ में 161वीं वाहिनीं सीमा सुरक्षा बल में 
सरहद पर संस्कृति कार्यक्रम का हुआ आयोजन और ग्रामीण दर्शक प्रस्तुतियों को देखकर झूमे उठे।  
देश के विभिन्न प्रान्तों से आए कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां इसमें मुंबई, पोरबंदर गुजरात, डांग गुजरात, अलवर, पाली और गोवा के 72 कलाकारों ने लोक कला की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। सरहद पर देशभक्ति गीतों को सुनने के लिए बड़ी संख्या में सुंदरा के ग्रामीण एकत्रित हो कलाकारों की प्रस्तुति को सराहा। कलाकारों का स्वागत बीएसएफ के डीआईजी प्रतुल गौतम बीएसएफ के रोहिताश्व मीणा कमांडेंट ने किया। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केेंद्र उदयपुर की मंडली ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। कलाकारों ने प्रदर्शन कला, दृश्य कला, साहित्यिक, लोक संस्कृति एवं पारंपरिक लोक कला से ओतप्रोत संगीत की प्रस्तुति दी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के मंत्रालय के प्रत्यक्ष पहल के तहत 1986-87 के दौरान स्थापित सात क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्रों में से एक है। 

सरहद पर संस्कृति कार्यक्रम में झूमे दर्शक
रामगढ़ में 161वीं वाहिनीं सीमा सुरक्षा बल में आयोजन हुआ जिसमे देश के विभिन्न प्रान्तों से आए कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी। राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा व गुजरात आए कलाकारों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां
कलाकारों ने गरगरी गजा, भपंग, भवई सहित कई प्रस्तुतियां दी बीएसएफ के अधिकारी, जवान व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top