बाड़मेर अलग -अलग शिविर में 236 मरीजो का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण 

बाड़मेर 
मेडिप्लस हॉस्पिटल जोधपुर और लायंस क्लब बारमेर के संयुक्त तत्वाधान में जैन भोजनशाला बारमेर में निःशुल्क विशाल मल्टी सुपर स्पेसलिटी चिकित्साज शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे जोधपुर के मेडिप्लस हॉस्पिटल के डॉ आलोक मदान,डॉ यशपाल सिंह राठोड़, डॉ प्रदीप गुप्ता, डॉ मोहित माथुर द्वारा हड्डी रोग मस्तिक एवम् तन्त्रिका रोग हड्डी एवम् आर्थोस्कोपी गुद्दा रोग आदि के 158 मरीजो की जाँच की गयी। जिसमे ई सी जी , ब्लड सुगर की जाँच फ्री की गयी।
लायंस क्लब बारमेर व् हिमालय ड्रग कम्पनी के संयुक्त तत्वाधान में धोरीमन्ना में निः शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे बरमे के प्रसीद आयुर्वेदिक डॉ पंकज अग्रवाल ने अपनी निःशुल्क सेवाएं दी तथा 78  मरीजो की स्वास्थ्य जाँच की।इस मोके पर लायंस क्लब अध्यक्ष राधेश्याम मुंदड़ा सचिव रामलाल जैन डॉ नरेंद्र चौधरी सुबोध शर्मा बंशीधर वडेरा वीरचंद वडेरा किशनलाल वडेरा राकेश बोहरा शेखर जैन राकेश सिंघवी महेंद्र जैन हालवाला तेजसिंह चौधरी ललित छाजेड़ जीतेन्द्र बंसल कैलाश राठी पृथ्वी चंडक केतन पंचाल अशोक डागा आदि मौजूद रहे ।शिविर के अंत में क्लब अध्यक्ष राधेश्याम मुंदड़ा द्वारा सभी डॉक्टर को इस कार्य के लिए बहुत बहुत स्म्रति चिन्ह प्रदान कर धन्यवाद प्रेषित किया। इसी मोके पर किशनलाल वडेरा ने सभी डॉक्टर्स को भविष्य में इसी तरह की सेवाएं देते रहने की बात कहि।तथा आश्वस्त किया की जब भी आप लोग अपनी सेवाएं देना चाहे तो लायंस क्लब बारमेर आपके सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेगा। सचिव रामलाल जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया व् सभी डॉक्टर्स व् क्लब मेंबर को धन्यवाद प्रेषित किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top