साइंस एक्सप्रेस प्रदर्शनी रेलगाड़ी 24 को जोधपुर में 
जैसलमेर 
भारत सरकार के पर्यावरण एवं वन मंत्रालय तथा विज्ञान एवं तकनीकी विभाग व रेल मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में विक्रम ऐ साराभाई विज्ञान केन्द्र के सहयोग से संचालित की जा रही साइंस एक्सप्रेस भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर 24 व 25 अक्टूबर  को तथा जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर 26 से 29 अक्टूबर तक दर्शकों के अवलोकानार्थ रहेगी । 
उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार साइंस एक्सप्रेस प्रदर्शनी रेलगाड़ी, भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर पूर्वान्ह 11.00 बजे से सांय: 05.00 बजे तक दर्शकों के नि:शुल्क प्रवेश हेतु खुली रहेगी । प्रदर्शनी रेलगाड़ी का जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर प्रात: 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक प्रवेश समय रहेगा । प्रदर्शनी को आम जनता के अवलोकानार्थ, भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर 24 अक्टूबर को प्रात: 11.00 बजे जोधपुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबन्धक अभय कुमार गुप्ता द्वारा प्रारम्भ किया जायेगा। उक्त रेलगाड़ी में 11 डिब्बों में प्रदर्शनी सामग्री, 1 डिब्बे में के.जी. से 5 वीं कक्षा तक के बच्चों के लिये सांइस किड्स जोन तथा 1 डिब्बे में 6 से 12 वीं कक्षा तक के बच्चों के लिये लैब बनाया गया है ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top