नागाणा लाखो रुपए की केबल चोरी के मामले में चार आरोपी गिरफतार 
बाड़मेर
राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के नागाणा थानांतर्गत केयर्न इण्डिया वेलपेड पर केबल और विद्युत उपकरण चोरी के मामले में चार जनो को गिरफतार करने में सफलता हाथ लगी।  
पुलिश के अनुसार पिछले कुछ समय से केयर्न इण्डिया वेलपेड पर केबल और विधुत उपकरण चोरी के मामले में  दर्ज हो रहे थे जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक पारिश अनिल देशमुख  ने मामले को गंभीरता से लेते हुए किया चोरी की वारदातों के परिप्रेक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग, व वृताधिकारी बाड़मेर ओमप्रकाश गौतम के निकट पर्यवेक्षण में थानाधिकारी नागाणा देवीचन्द  व प्रशिक्षु उप निरीक्षक तथा  सहायक उप निरीक्षक गोमाराम के नेतृत्व मे अलग -अलग टीमों का गठन किया गया था। टीमों ने अथक प्रयास कर चार अभियुक्तो को गिरफतार कर चोरी के प्रकरणो को खोलने में कामयाबी हासिल की।
गिरफ्तार आरोपी लालाराम जाति जाट उम्र 19 साल नि. डउकियाो की ढाणी बांदरा, भवानीसिंह पुत्र श्री देरावरसिंह जाति राजपूत उम्र 19 साल नि. हरसाणी, मूलाराम पुत्र मगनाराम  जाति जाट उम्र 18 साल नि. गालाबेरी, हमीरसिह पुत्र नरपतसिह जाति राजपूत उम्र 21 साल नि. दानजी की होदी को लाकर गहन पूछताछ की गई। पूछताछ में इन चारों ने लाखों रूपये करना स्वीकार किया है। चारों अभियुक्तों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। चुराए गये माल की बरामदगी के संबध में चारों अभियुक्तो से वृताधिकारी गौतम के निकट पर्यवेक्षण में टीम द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही चुराया गया माल बरामद होने की सम्भावना है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top