नरेगा में  हुए व्यय की वाल पेटिंग कराने के निर्देश
बाड़मेर।
महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे कराए विकास कार्याें पर हुए व्यय का ब्यौरा वाल पेटिंग के जरिए प्रदर्शित कराने के निर्देश दिए गए है।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के निर्देशानुसार समस्त ग्राम पंचायतांे मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत श्रम एवं सामग्री पर हुए व्यय संबंधित वाल पेटिंग के जरिए प्रदर्शित कराने के निर्देश दिए गए है। यह वाल पेटिंग ग्राम वार सार्वजनिक भवनों एवं सहज दृष्टियां दीवारांे पर करवाने को कहा गया है। संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत दीवार लेखन संबंधित कार्य को अत्यधिक मितव्यतापूर्ण तरीके से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करवाएं।
पूर्ण विवरण दर्ज होगाः वाल पेटिंग मंे प्रदर्शित की जाने वाली सूचना मंे कार्य का नाम, कोड संख्या, सीमेंट एवं बजरी, पत्थर तथा अन्य सामग्री की मात्रा एवं कुल सामग्री पर हुए व्यय का विवरण दर्ज कराने के निर्देश दिए गए है। यह विवरण सालाना वित्तीय वर्षवार दर्ज कराना होगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top