जिला स्तरीय जन सुनवाई गुरूवार को 
बाड़मेर।
आमजन की समस्याआंे के त्वरित निराकरण के लिए गुरूवार को जिला कलक्टर की अध्यक्षता मंे अटल सेवा केन्द्र मंे जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन होगा। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन भी जन सुनवाई के साथ होगा। इसमंे विभिन्न प्रकरणांे की समीक्षा की जाएगी।जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि नवीन दिशा-निर्देशांे के अनुसार प्रत्येक माह के द्वितीय गुरूवार को जिला स्तर पर जन सुनवाई आयोजित की जाएगी। इसमंे जिले के समस्त विधायकगण एवं जिला प्रमुख भाग लेंगे। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जिले के उपखंड अधिकारी एवं उपखंड स्तरीय अन्य विभाग के अधिकारी इसमंे शामिल होंगे। विभिन्न प्रकरणांे की प्रगति एवं बैठक संबंधित विवरण भी माडयूल मंे दर्ज किया जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि परिवादियांे की संख्या के मददेनजर जन सुनवाई के समय जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, नगरीय विकास एवं स्थानीय निकाय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, कृषि, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, कोष एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रकरणांे को प्राथमिकता से लिया जाएगा। अन्य विभागांे के प्रकरण इनके उपरांत रखे जा सकते है। जन सुनवाई के समय व्यक्तिगत प्रकृति के प्रकरणांे को प्राथमिकता से लिया जाएगा। परिवाद निस्तारण के सत्यापन एवं असत्य एवं असंतृष्ट पाए गए प्रकरणांे को दुबारा जांच के लिए खोलते हुए उसका समुचित निस्तारण किया जाएगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top