बालिकाएं पढ़ लिखकर देश के विकास में भागीदारी निभाएं -प्रबन्ध निदेशक, विश्वबैंक
जयपुर।
विश्वबैंक की प्रबन्ध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मूल्यानी इन्द्रावती ने बालिकाओं का आह्वान किया कि वे अपनी पढ़ाई निरन्तर जारी रख कर अच्छे शिक्षण संस्थान से उच्च शिक्षा ग्रहण करें ताकि आप उच्च पदों पर आसीन होकर देश सेवा में भागीदारी निभा सके। उन्होंने कहा कि विश्व बैंक सर्व शिक्षा अभियान को आगे बढ़कर मदद कर रहा है।
मूल्यानीइन्द्रावती बुधवार को आमेर तहसील क्षेत्र के अनोपपुरा गांव में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में संचालित शिक्षण सहित अन्य गतिविधियों का जायजा लेने के बाद आवसासीय विद्यालय की बालिकाओं को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि मैं आशा एवं विश्वास करती हूं कि बालिकाएं अपनी इच्छा शक्ति को आगे रखकर पढ़ाई निरन्तर जारी रखेगी और यही मेरी कामना है।
उन्होंने आवसीय विद्यालय में पढऩे वाली बालिकाओं के अभिभावकों का शुक्रिया अदा करते हुए आग्रह किया कि वे अपनी बालिकाओं को निरन्तर पढ़ाने लिए उनके हौंसले को आगे बढ़ायें ताकि ये बहादुर बच्चियां देश के विकास में अच्छा कार्य कर सके। उन्होंने विद्यालय की छात्राओं को पुरस्कार भी वितरण किये।

विश्व बैंक दल ने लिया विद्यालय का जायजा

विश्व बैंक की प्रबन्ध निदेशक के नेतृत्व में आये 10 सदस्सीय दल ने बुधवार को अनोपपुरा गांव में संचालित कस्बूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शिक्षण एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और दर्शक पंजिका में अपने हस्ताक्षर किये।
विश्व बैंक के दल के सदस्यों ने शिक्षा की गुणवत्ता की जांच कर वहां शिक्षा ग्रहण कर रहीं बच्चियों से शिक्षण व्यवस्था पर संवाद किया और पूछा की वे पढ़ लिख कर क्या बनना चाहती है। उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में पढऩे वाली कु. बबीता चौधरी, पूजा मोर्य, रेणु मनोहर, मनीषा सोकरिया, बरखा मीणा, पूजा मीणा, सानिंया, कुसुम मनोहर, संगीता व अन्नु आदि बालिकाओं से बातचीत की। बालिकाओं ने बताया कि वे पढ़ लिखकर डाक्टर, इंजीनियर टीचर तथा प्रशासनिक सेवा की अधिकारी बनकर समाज व देश सेवा करना चाहती हैं।
विश्व बैंक की प्रबन्ध निदेशक ने आवासीय विद्यालय में संचालित रसोई घर, लाईबे्ररी, शौचालय, कम्प्यूटर कक्ष, सिलाई कक्ष एवं शयन कक्ष का निरीक्षण कर वहां दी जा रही सुविधाओं के बारे में बालिकाओं से रूबरू होकर जानकारी ली। सभी बालिकाओं ने बताया कि विद्यालय में उन्हें सभी सुविधाएं अच्छी और बेहतरीन उपलब्ध करायी जा रही है।

राजस्थानी परम्परा से किया स्वागत
आवासीय बालिका विद्यालय की हैडमास्टर ललिता एवं उनके स्टाफ ने विश्व बैंक की प्रबन्ध निदेशक एवं उनके साथ आये दल के प्रतिनिधियों का तिलक लगाकर, साफा पहनाकर एवं चुनरी ओढ़ाकर राजस्थानी परम्परा के अनुसार स्वागत किया जिससे दल के सदस्य काफी अभिभूत हुए और नमस्कार कर धन्यवाद दिया।

अभिभावकों व विद्यालय विकास समिति के सदस्यों से मुलाकात
विश्व बैंक के दल ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की शाला प्रबन्धन विकास समिति के सदस्यों एवं विद्यालय में पढऩे वाली छात्राओं के अभिभावकों से मुलाकात की। उन्होंने श्री लक्ष्मीनारायण नारोलिया, श्री सीताराम शर्मा, श्री चौथमल जाट, श्रीमती सूरजदेवी, श्रीमती पांचीदेवी, श्रीमती संतरादेवी तथा श्रीमती लालीदेवी से परिचय पूछा एवं विद्यालय विकास समिति के विकास पर पूरी जानकारी हांसिल की। उन्होंने अभिभावकों से भी अन्य जानकारी प्राप्त की।
राजस्थानी नृत्य देख कर की फोटो एवं वीडियोग्राफी
विद्यालय की बालिकाओं द्वारा चरी नृत्य एवं कविता पाठ प्रस्तुत किये गये। सामूहिक राजस्थानी नृत्य को देखकर विश्व बैंक दल के सदस्यों ने बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया और अच्छा बताया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम की फोटो एवं वीडियोग्राफी भी की।

शारदे बालिका छात्रावास का किया निरीक्षण
विश्व बैंक दल के सदस्यों ने अनोपपुरा में रमसा के तहत बालिका छात्रावास में संचालित व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया तथा छात्रावास में रहने वाली बालिकाओं से शिक्षण व्यवस्थाओं की जानकारी ली एवं बालिकाओं के साथ फोटो खिंचवाये।
इस अवसर पर दक्षिण ऐशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुश्री एनेट डिक्सन, कन्ट्री डायरेक्टर इण्डिया ओंनो रूहल सहित केन्द्र सरकार के निदेशक डीईए श्री लेखन ठक्कर एवं शासन सचिव, माध्यमिक शिक्षा श्री नरेशपाल गंगवार, शासन सचिव प्रारंभिक शिक्षा श्री कुंजीलाल मीणा, आमेर के एसडीओ श्री बीरबल सिंह, माध्यमिक शिक्षा उप निदेशक श्री विष्णु स्वामी सहित अनेक अधिकारी एवं विद्यालय की बालिकाएं एवं उनके अभिभावकगण उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top