संभागीय आयुक्त लाहोटी ने किया उपखंड कार्यालय का निरीक्षण
बाड़मेर।
संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी ने गुरूवार को बाड़मेर उपखंड अधिकारी कार्यालय एवं सदर थाने का निरीक्षण किया। इन्हांेने इस दौरान आमजन को अधिकाधिक राहत दिलाने की दिशा मंे कार्य करने के निर्देश दिए।
एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंचे संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी ने उपखंड अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्हांेने उपखंड अधिकारी कार्यालय के सालाना निरीक्षण के दौरान पत्रावलियांे का अवलोकन करने के साथ कार्य प्रणाली की जानकारी ली। इस दौरान जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई एवं उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा समेत कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने संभागीय आयुक्त को बताया कि बाड़मेर जिले मंे राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है। उन्हांेने विभिन्न योजनाआंे की प्रगति से संभागीय आयुक्त को अवगत कराया। संभागीय आयुक्त लाहोटी ने निर्देशित किया गया कि आमजन को अधिकाधिक राहत दिलाने की दिशा मंे प्रयास करने के साथ नियमित रूप से मोनेटरिंग की जाए। संभागीय आयुक्त लाहोटी ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सदर पुलिस स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान सदर थानाधिकारी से पुलिस कार्यवाही एवं आमजन को राहत दिलाने के लिए किए जा रहे प्रयासांे की जानकारी ली। इससे पहले उन्होंने बालोतरा मंे भी कार्यालयांे का निरीक्षण किया। संभागीय आयुक्त लाहोटी गुरूवार शाम को वापिस जोधपुर के लिए प्रस्थान कर गए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top