मुख्यमंत्री आद्रेश ग्राम योजना में प्रत्येक ग्राम पंचायत को 50 हजार आवंटित
बाड़मेर।
मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत योजना के बेस लाईन सर्वे एवं तकनीकी कार्याें के लिए चयनित प्रत्येक ग्राम पंचायत को 50 हजार रूपए की राषि का आवंटन किया गया है।
जिला कलक्टर मधुसूदन षर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने निर्देष दिए है कि कि राशि हस्तांतरण होने तक विधायक स्थानीय विकास योजना एवं अन्य योजना से राशि व्यय की जा सकती है। इसी तरह शहरी क्षेत्र विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत योजना के क्र्रियान्वयन में आ रही कठिनाई को देखते हुए राज्य सरकार ने शहरी विधानसभा की कच्ची बस्ती केे वार्ड का आदर्श वार्ड में चयन कर विकसित किया जाएगा। षर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत योजनान्तर्गत आदर्श ग्राम पंचायतों के चयन के प्रावधानों में शिथिलता प्रदान की गई है। ग्राम पंचायत की जनसंख्या की ऊपरी सीमा की कोई बाधा नहीं रखी गई है। नये निर्देशों के अनुसार तीन हजार से अधिक आबादी वाली किसी भी ग्राम पंचायत का आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में चयन किया जा सकेगा। पूर्व में चयनित ग्राम पंचायत के लिए मैदानी क्षेत्र में तीन से पांच हजार तथा जनजाति एवं रेगिस्तानी क्षेत्रों में एक से तीन हजार की आबादी का प्रावधान था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top