गरीब लोगों को द्वेशभावना से बेदखल करना अन्यायपूर्ण कारवाही -हरीश चोधरी
बाड़मेर 
ग्राम पाटोदी कि सरकारी जमीन पर कच्चे पक्के मकान घुङदोङ कच्चे पक्के मकान दुकाने चारदीवारी बने हुए है तथा यही पर इन्द्रा आवास मे रह रहे गरीब आमजन तथा बिजली कनेक्सन ओर लाईट कनेक्सन लेकर निवास भी बने हुए है हाल ही मे नायब तहसीलदार द्वारा राजनैतिक दबाब मे एकतरफा कार्वाही करते हुए यहा पर निवास कर रहे लोगो को बेदखल करने की कार्वाही की है ये लोग यहां लम्बे समय से निवास कर रहे है तथा इनके पास अन्यत्र रहने का कोई निवास नही है लेकिन ऊची रसूख वाले लोगों को नही हटाया जा रहा हे जिन्होने गोचर के रास्ते मे बहूमंजिला इमारते भी बना रखी है इस कार्वाही का कांग्रेस पार्टी ने पूर्व सांसद हरीस चोधरी के नेत्रत्व मे जिला कलक्टर को ग्यापन देकर विरोध किया है तथा यह कार्वाही राजनैतिक दबाब से हो रही है जिसमे गरीब लोगो को बेदखल करना अन्यायपूर्ण है जिसमे पार्टी के जिलाध्यक्ष फतेह खान जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल उप जिला प्रमुख सोहन चोधरी पाटोदी प्रधान रसीदा बानो रोशन अली छीपा संतोषी जीनगर यासीन खान सरपंच यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष लक्षमण गोदारा सरपंच जोगेन्द्र प्रजापत प स सदस्य टमकू कुमारी आदी जनप्रतिनिधि सामिल थे ...

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top