बिस्ट ने स्वास्थ्य केन्द्रों का किया आकस्मिक निरीक्ष
बाड़मेर 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. के सिहं बिस्ट ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र समदड़ी, बायतु, सिवाना एवं अजित का निरिक्षण किया | निरिक्षण के दोरान उप स्वास्थ्य केन्द्र रामपूरा में एएनएम् उपस्थित पाई गई एवं मलेरिया रोधी कार्यक्रम संतोषजनक पाया गया एवं दवाइयों की उपलबध्ता प्रयाप्त मात्रा में थी | भलरो का बाड़ा में पूर्व मे दिये गये निर्देशानुसार नाम, नारा लेखन, पानी की टंकी, मोटर, खिड़कियों दरवाज़ों का रग रोगन करने का कार्य सुचारू रूप से पाया गया, 
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समदड़ी के अन्तर्गत आने वाले उप स्वास्थ्य केन्द्र हेतु जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के बैठक में दिये गए निर्देशों की पालना सुनिशिचित करने हेतु एवं अतिरिक्त दवाइयाँ मंगवाने, सर्पदंश के इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा मे रखने के लिये कहा गया | डॉ बिस्ट ने बताया की खण्ड बायतु में डोडा केम्प लगाया गया जिसका आज समापन किया गया इस केम्प के दोरान 35 लोगो का नशा छुड़वाया गया |
जिला आईईसी समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की खण्ड सिवाना में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को टेबलेट के माध्यम से ऑनलाइन रिपोर्टिंग करने हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण यूनिसेफ टीम द्वारा दिया गया | प्रशिक्षण को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा निरिक्षण किया गया एवं जो टेबलेट दिये गये उस संबंध मे जानकारी ली गयी ऑनलाइन रिपोर्टिंग के माध्यम से गर्भवती महिलाओं के एएनसी चेकअप एवं गर्भ से संबंधित सभी सुविधा काउन्सलिंग आसानी से की जा सकेगी | खण्ड सिवाना में कुल 71 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को प्रशिक्षण दिया गया |

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top