जिला कलक्टर विश्वमोहन  शर्मा ने किया ध्वजारोहण

सराहनीय सेवाओं के लिए 31 लोगों को दिए प्रशस्ति-पत्र
जैसलमेर
स्वर्णनगरी जैसलमेर में 15 अगस्त 2015 को 69वाँ स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने स्थानीय शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित प्रातःकालीन मुख्य समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने स्वाधीनता दिवस पर आयोजित परेड का खुली जिप्सी में खड़े होकर निरीक्षण किया। इस अवसर पर परेड कमाण्डर नरपतदान चारण के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, बोर्डर होमगार्ड्स, अरबन होमगार्ड्स, एन.सी.सी. जूनियर, स्काउट, गल्र्स गाईड्स, एस.पी.एस. की टूकडि़यों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया एवं मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए सलामी मंच के आगे से गुजरे।
मुख्य अतिथि जिला कलक्टर शर्मा ने स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिये 31 व्यक्तियों को प्रशंसा-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन, पूर्व विधायक किषनसिंह भाटी, सांगसिंह भाटी, गोवर्धन कल्ला, मुल्तानाराम बारूपाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल, उपवन संरक्षक अनूप के.आर., डाॅ. ख्याति माथुर भी उपस्थित थे।
स्वाधीनता दिवस पर दी बधाई
जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। उन्होेंने देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सैनानियों के साथ ही महान् सपूतों को शत्-शत् स्मरण करते हुए कहा कि उनके बलिदान के कारण देश को आजादी मिली एवं महान् सपूतों ने देष के संविधान का निर्माण कर नया कीर्तिमान स्थापित किया उन्हें भी शत्-शत् नमन।
राज्यपाल सन्देश का पठन
स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने राज्यपाल महोदय के सन्देश का पठन किया। इस अवसर पर नगर की 28 शिक्षण संस्थानों के लगभग 1000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपने कलाईयों पर तिरंगे रंग के रिबन बांधे हुए पुलिस बैण्ड की मधूर धुनों पर सामुहिक व्यायाम एवं शारीरिक व्यायाम का शानदार प्रदर्शन प्रस्तुत किया।
स्काउटों ने किया पिरामिड का निर्माण, शानदान रही सांस्कृतिक प्रस्तुती
इस अवसर पर स्काउट के बालचरों एवं गल्र्स गाईड्स द्वारा अपने शारीरिक संतुलन तथा दमखम का अद्भुत प्रदर्शन प्रस्तुत करते हुए पिरामिड्स निर्माण का प्रस्तुतीकरण किया। समारोह में श्रीमती किशनीदेवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर की छात्राओं ने रंग-बिरंगी पोषाके धारण किये हुए राजस्थानी, गुजराती एवं देशभक्ति लोकगीतों की धून पर सांस्कृतिक समूह नृत्य पेश किया। लोक कलाकार कमरूदीन के संगीत निर्देशन में प्रस्तुत किये गये नृत्य का निर्देश्न श्रीमती माया व्यास, कृष्णा खत्री एवं अरूणा व्यास ने किया।
उद्घौषकों ने स्वाधीनता दिवस समारोह का समा बान्धा
स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर प्रस्तुत किए गये कार्यक्रमों के सम्बन्ध में अत्यन्त रौचक एवं आकर्षक शैली में कमैंन्ट्री कर उद्घौषकों ने समारोह में समा बान्ध दी। इस अवसर पर व्याख्याता बराईदीन सांवरा, सेवानिवृत व्याख्याता मनोहर महेचा, रंगकर्मी विजय बल्लाणी, वरिष्ठ लेखाकार आनंद जगाणी ने औजस्वी वाणी में कमेन्ट्री की। वहीं अंग्रेजी में श्रीमती आरती मिश्रा ने उद्घौषणा कर कार्यक्रम को और अधिक रौचक बनाया।
अतिथियों ने किया कार्यक्रमों का दृश्यावलोकन
 स्वर्ण नगरी जैसलमेर में जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में स्वाधीनता दिवस मुख्य समारोह के अवसर पर आयोजित विविध कार्यक्रमों का गणमान्य अतिथियों, जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ ही नगरवासियों ने दृश्यावलोकन किया। इस समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया, उपखंड अधिकारी जयसिंह, उपअधीक्षक पुलिस नरेन्द्र दवे, मुख्य अभियंता आईजीएनपी मीना, अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ.पी. व्यास, पीडब्ल्यूडी सी.एस. कल्ला, आयुक्त नगरपरिषद इंद्रसिंह राठौड, उपसभापति रमेष जीनगर, नगरपरिषद के पार्षदगण, समाजसेवी, प्रेस प्रतिनिधिगण के साथ ही अन्य जिलाधिकारीगण व नगरवासी उपस्थित थे।
जिला कलक्टर शर्मा ने किया कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण
जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय जैसलमेर पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पुलिस की सशस्त्र टूकड़ी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी। जिला कलक्टर शर्मा ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वाधीनता दिवस पर अपनी ओर से हार्दिक बधाई दी।
ध्वजारोहण के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल, उपखंड अधिकारी जयसिंह के साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार ने किया पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर ध्वजारोहण
स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पुलिस की सशस्त्र टूकड़ी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।
ध्वजारौहण के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया, उपअधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे, शहर कोतवाल जेठाराम, महिला थानाधिकारी सत्यदेव आडा, लाईन आॅफिसर नरपतदान चारण के साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारीगण व कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।
जिला कलक्टर शर्मा ने नगर विकास न्यास कार्यालय पर किया ध्वजारोहण
स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर नगर विकास न्यास के अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने न्यास कार्यालय पर ध्वजारोहण किया एवं सभी अधिकारियों व कर्मचारीयो को हार्दिक शुभ कामनाए दी। न्यास के अभियंता साहबराम जोषी ने जिला कलक्टर का हार्दिक स्वागत किया।
जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने जिला परिषद भवन पर किया ध्वजारोहण
स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने जिला परिषद कार्यालय पर ध्वजारोहण किया एवं सभी को हार्दिक बधाई दी। ध्वजारोहण समारोह के अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल के साथ ही जिला परिषद के अधिकारी एवं कार्मिकगण भी मौजूद थे।
न्यायिक मजिस्ट्रेट व्यास ने जिला न्यायालय पर किया ध्वजारोहण
स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रट श्याम कुमार व्यास ने जिला एवं सैंशन न्यायालय पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पुलिस की सशस्त्र टूकड़ी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इस अवसर पर अन्य न्यायालयों के कार्मिक एवं अधिवक्ता भी उपस्थित थे।
सभापति श्रीमती कवित खत्री ने नगरपरिषद कार्यालय में किया ध्वजारौहण
स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर नगरपरिषद कार्यालय में सभापति श्रीमती कविता खत्री ने ध्वजारोहण किया एवं सभी अधिकारियों व कर्मचारीयो को हार्दिक शुभ कामनाए दी।
इस अवसर पर नगरपरिषद के आयुक्त इंद्रसिंह राठौड, उपसभापति रमेष जीनगर, पार्षदगण एवं नगरपालिका के कर्मचारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
सांस्कृतिक समूह नृृत्य पर दिये पुरस्कार
स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में आयोजित मुख्य समारोह में श्रीमती किषनीदेवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर की बालिकाओं द्वारा राजस्थानी एवं देषभक्ति गीतों पर शानदार सांस्कृतिक समूह नृत्य की प्रस्तुती की गई।
इस शानदार सांस्कृतिक समूह नृत्य के लिये नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने अपनी ओर से 10,000 रुपए, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने 7100, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन ने 2100, सम की प्रधान श्रीमती उषा सुरेंद्रसिंह राठौड ने 2100 रूपए, समाजसेवी महेन्द्र व्यास ने 11000 रूपए का नकद पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top