प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र का निजीकरण का फैसला वापिस ले राज्य सरकार-हरीश चोधरी
बाड़मेर 
रविवार को विधानसभा शिव के खङीन मुख्याल्य पर प्राथमिक स्वास्थय के सामने राज्य सरकार के पी पी पी मोडल के तहत निजी हाथो मे दिये जा रहे खङीन प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र के विरोध मे एकदिवसिय धरना
प्रदर्शन किया गया जिसमे पूर्व सासद हरीश चोधरी ने कहा कि सरकार मनमाने तरीके से गलत फैसले ले रही है तथा यह फैसला आम जन के खिलाफ है निजीकरण से चिकित्सा व्यवस्था मे सुधार कम ओर लूट ज्यादा होगी तथा आम व्यकि लूटा जाएगा सरकार को सुधार करते हुऐ डाक्टरो की व स्टाफ की व्यवस्था करनी चाहीये परन्तु सरकार उलटा ही व्यवस्था को बिगाङ रही है यह गलत है हम इसके खिलाफ संघर्ष करेंगे पूर्व मंत्री अमीन खान ने कहा की यह सरकार आम आदमी को लूटना चाह रही है गरीब का भला करने की बजाय ठैकेदारो ओर अमीर आदमीयो को लाभ पहूंचाने के लिए यह फैसले लिया है जो हमारे हित मे बिल्कुल भी नही है यह फैसला चिकित्सा व्यवस्था को बिजनेश मे बदल देगा ओर हम ठगे जाऐगे कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खान ने कहा कि बेरोजगार सरकारी रोजगार कि आस मे है ओर सरकार सब काम ठैके पर दे रही है 15 लाख नोकरीयो का वादा केसे पूरा होगा इस फैसले से चिकित्सा वयव्स्था सरकार के हाथो से चली जाएगी तथा ठेकेदारो के पास आम जन का स्वास्थ्य केसे राहत दे सकता है यह फैसले गलत है हम इसका जिलेभर मे आन्दोलन करेगी महीला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मुर्दुरेखा चोधरी ने कहा की यह सरकार गरीब वयक्तियो कि हर व्यवस्था को निशाना बना रही है तथा चिकित्सा वयवस्था को सुधारने के बजाय उल्टा जनता का नुक्सान कर रही है किसान प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष रूपाराम सारण ने कहा कि यह आम जन के खिलाफ सरकार का फैसला है सभा मे ब्लाक अध्यक्ष रामसर खुमाराम चोधरी ,शिव ब्लाक अध्यक्ष बच्चु खान, प स सदस्य कलाराम मुलाराम सरपंच, बालाराम पू स ,मीरा देवी महिला मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष रामसर ,रामाराम सरपंच, मोहन हुड्डा धारासर, मगाराम पोषाल आदि मोजुज व्यक्ति मौजुद थे

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top