जनता के प्रति जवाबदेह बने अधिकारीः मानवेंद्रसिंह
बाड़मेर।
शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने रविवार को पंचायत समिति रामसर की बैठक में भाग लिया। रविवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक में शिव विधायक ने बैठक में बिजली विभाग के अधिकारियो की अनुपस्थिति को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए उनका विरूद्ध प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें उन्हें नोटिस जारी कर कार्यवाही करने की मांग की गई।
शिव विधायक ने कहा कि अधिकारियो को चाहिए कि वह जनता के प्रति जवाबदेह बने और उनकी समस्यायो को त्वरित निस्तारण की कार्यवाही करे। अगर क¨ई अधिकारी इस कार्य में लापरवाही बरतेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्हें कहा कि सरकार जनता के  उनका हक देने के लिए सजग है। बैठक में पंचायत समिति सदस्यों  और ग्रामीण¨ ने अपनी समस्याएं रखी। वहीं अधिकारियो द्वारा उनकी नहीं सुनने एवं जनता कार्यक्रम लटकाए रखने की शिकायत की जिस पर शिव विधायक ने सख्त लहजे में अधिकारियो को संदेश दिया कि वह आम जनता के कार्य जल्द निपटाए। बैठक में बिजली विभाग के  अधिकारियो के नहीं पहुचने पर सभी ने नाराजगी जाहिर की। साथ ही सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया जिसमें नोटिस जारी कर कार्यवाही करने की बात कही गई। ताकि अन्य विभाग के अधिकारियो को सबक मिल सके। 
बैठक के बाद शिव विधायक ने अटल सेवा केंद्र में ग्रामीण¨ की बैठक ली एवं समस्याएं एवं आभाव अभियोग सुने। उन्हने कहा कि समस्याओ का निस्तारण के लिए अधिकारियो निर्देश दिए जाएगे। बैठक में रामसर प्रधान 
भाचभर में गौरव पथ किया लोकार्पण 
अपने विधानसभा में शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने भाचभ में गौरव पथ का लोकापर्ण किया गया। इस अवसर पर मानवेन्द्रसिंह ने कहा कि क्ष्¨त्र में विकास के लिए किसी स्तर पर कमी नहीं आएगी और लोगो को हर तरह जरूरत के अनुसार कार्य होगा। इसके लिए जिला स्तर से राज्य स्स्तर तक काम कर रहे हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top