तम्बाकू मुक्त रक्षाबंधन पर्व पर बहन लेगी भाई से शपथ पत्र :- डॉ बिस्ट
बाड़मेर 
रक्षाबंधन एक ऐसा पावन पर्व है जिसमे किसी प्रकार की ओपचारिकता निहित नहीं होती है | बहने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनके दीर्धआयु होने की कामना करती है भाई अपनी बहन की हर परिस्थिति में साथ देने का वचन देते है तथा उपहार भी देते है |
मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के सिंह बिस्ट ने बताया की राज्य सरकार द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनों के द्वारा अपने भाइयो से तम्बाकू नामक जहर का पुरजोर विरोध कर इसे मानव समाज  से ख़त्म करने के संकल्प लिए जाने को प्रोत्साहित करने के लिये ‘’तम्बाकू मुक्त रक्षाबंधन पर्व’’ प्रारम्भ किया जा रहा है | डॉ बिस्ट ने बताया की इस पर्व के अन्तर्गत यह संदेश गांव, क़स्बा, शहर में घरेलू स्तर पर प्रचारित किया जाये की रक्षाबंधन के अवसर पर बहने अपने भाइयो से तम्बाकू का सामाजिक बहिष्कार करने का संकल्प ले | जिला आईईसी समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की लिए गये संकल्प का विवरण सादे कागज पर नाम पते सहित लिखकर राज्य तम्बाकू नियन्त्रण प्रकोष्ठ, निदेशालय चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाये, राजस्थान, जयपुर को 15 सितम्बर 2015 तक साधारण डाक द्वारा भिजवाया जाना है, राज्य स्तर पर प्राप्त होने वाले सभी संकल्पों में से ड्रा निकालकर पांच बहनों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया | भाटी ने बताया की तम्बाकू मुक्त रक्षाबंधन पर्व में आशा सहयोगिनी की अहम भूमिका रहेगी |

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top