प्रत्येक व्यक्ति के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्धता सर्वोच्च प्राथमिकता -जन स्वास्थय अभियांत्रिकी मंत्री
जयपुर।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री किरण माहेश्वरी ने शुक्रवार को जयपुर स्थित स्वेज फॉर्म (उच्च जलाशय) जल प्रदाय योजना का उदघाटन करते हुए कहा कि प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छ व सुचारू पेयजल उपलब्ध कराना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है इसकी क्रियान्विती के लिए सतत् व योजनाबद्घ कार्य किये जा रहे हैं। जिसके जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आना शुरू हो जायेगें।
माहेश्वरी ने बताया की स्वेज फॉर्म जलप्रदाय योजना के अन्तर्गत एक उच्च जलाशय, एक स्वच्छ जलाशय एवं एक पम्प हाउस का निर्माण किया गया है। इस जलप्रदाय योजना की कुल लागत 10.81 करोड़ रुपये है इस योजना से सिविल लाईन व मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र की 40 कॉलोनी व 30 हजार जनसंख्या लाभांवित होगी इस योजना के अन्तर्गत लाभांवित होने वाली कॉलोनियों को बीसलपुर के पानी से जोड़ा जायेगा। जो इस प्रकार है - नन्दपुरी एफ, नन्दपुरी जी, सुन्दर विहार ए, सुन्दर विहार बी, रामदास कॉलोनी, रामनगर एच, रामनगर एफ, वेद विला ए बी सी डी, महावीर स्वामी कॉलोनी, गोपी विहार, मंगल विहार, गणेश नगर 2 सी, मोहन कॉलोनी, बालाजी विहार, सैनी कॉलोनी, पार्वती कॉलोनी, नानक विहार, जमुना विहार, महादेव नगर, गोविन्दपुरी एच, रामनगर विस्तार, राधा विहार ए बी सी डी, रूप विहार, गोवर्धन कॉलोनी, नरेन्द्र नगर, हरिनगर तृतीय, सुल्तान नगर, बाबा रामदेव नगर, जयभारत नगर, विश्व नगर, एस. बी. विहार, गोविन्दपुरी आर, हरिनगर बी, दीप नगर प्रमुख हैं।
माहेश्वरी ने बताया की जलदाय विभाग सम्पूर्ण जयपुर शहर के नगर निगम सीमा के अन्दर के क्षेत्रों को बीसलपुर से जोडऩे के लिए डीपीआर बनाने की निविदाएॅ आमंत्रित करली गई है एवं अगले छ: माह में डीपीआर का कार्य पूर्ण कर आगे की कार्य योजना क्रियान्वित की जायेगी।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने कहा की क्षेत्र में विकास कार्याे के लिए राज्य सरकार सदैव प्रयासरत रहेगी आगे आने वाले समय में सिविल लाईन विधानसभा क्षेत्र में पॉच नये उच्च जलाशयों का निर्माण किया जायेगा जिससें क्षेत्र में आम जन को स्वच्छ पेयजल की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चत होंगी।
समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा की विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के लिए हर सम्भव प्रयास किया जायेगा व क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में 10 किलोमीटर पक्की सड़कों को निर्माण किया जायेगा व जहॉ जनसंख्या के अधिक दबाव वाले वार्ड में नयी डिस्पेन्सरी खोली जायेगी।
उद्घाटन समारोह में जयपुर नगर निगम के महापौर निर्मल नहाटा ने बताया की जयपुर नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में जहॉ भी पेयजल हेतु टंकियॉं बनाने के लिए भूमि की आवश्यकता होगी वहॉ भूमि शीघ्र उपलब्ध करवायी जायेगी।
समारोह में जलदाय विभाग के जयपुर शहर के अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुबोध जैन एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं जयपुर नगर निगम के पार्षद व आमजन उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top