59 वीं वृत स्तरीय खेलूकूद प्रतियोगिताओं का आगाज
बाड़मेर।
गुरूवार की रोज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मलवा में समारोह आयोजित किया गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में 12 टीमे भाग ले रही हैं। आयोजन सचिव और राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय मलवा के प्रधानाध्यापक यूसुफ खान ने बताया कि इन प्रतियोगिताओ के प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कोई वर्ग बिना तालीम के बिना तरक्की नही कर सकती ईलम ऐसी रोशनी है जो आदमी को बुलन्दी तक पहुचाती है। समारोह के अध्यक्ष के तौर पर समाजसेवी तनसिंह चौहान ने कहा कि अपनी बेटीयो को अच्छी तालीम दो, समाज मे बालक बालिकाओं मे शिक्षा मे भेद भाव नही होना चाहिये। आयोजन में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर बोलते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशरफ अली खिलजी ने कहां कि शिक्षा का काम दुनिया के सबसे नेक काम में से एक है उन्होंने शिक्षाविदों से आपील की पुण्य कर्य को गंभीरता से करे। इस आयोजन में विधालय के प्रधानाध्यापक युसुफ खा ने विद्यालय का सालना अनुवाद पेश किया।
इस अवसर पर समाज सेवी तनसिंह चौहान ने विद्यालय में पांच पंखे भेट किये। इन खेलकूद प्रतियोगिताओं में फुटबॉल, बॉलीवाल और जन्मास्टिक की विभिन्न स्पद्धा आयोजित होगी जिसमें वृत के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी भाग ले रहे है। इस अवसर पर एबीओ श्यामसुन्दर, अध्यापक राजकमल, खान मोहम्मद, सरपंच मोहम्मद अली, लक्ष्मणसिंह बेरड़, मोहिब खां मंगलिया, सलीम खा अबड़ा, धर्माराम, लतीफ खां, हाजी मोहम्मद अली, चनेश्वर खां, जवान खां, सेणीदान, भीखदान, हकीम खां, अयूब खां राजड़, इब्राहीम खां समा, काजी खा, मजीद खां सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। अंत में विद्यालय के अध्यक्ष मौलवी नवाब अली आये हुए मेहमानों का स्वागत किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top