सूचना के अधिकार के तहत कार्य में पारदर्शिता बड़ी एवं भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा-सदस्य, राज्य सूचना आयोग
जयपुुर।
राज्य सूचना आयोग के सदस्य पी.एल. अग्रवाल ने कहा है कि राज्य सूचना के अधिकार अधिनियम से प्रदेश में राज्य कार्य में पारदर्शिता बढऩे के साथ भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 10 वर्ष पूर्व सूचना के अधिकार का अधिनियम लागू किया गया जिसका कड़ाई से पालन हो रहा है।
अग्रवाल मंगलवार को यहां इन्दिरा गांधी पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास संस्थान में दो दिवसीय आयोजित जिला प्रमुखों के आमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला मेंं बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश का कोई भी नागरिक सूचना के अधिकार अधिनियम की धारा 6-ए के तहत आवेदन कर चाही गई सूचना मांग सकता है तथा आवेदक को 30 दिन के भीतर चाही गई सूचना उपलब्ध करवाना सूचना अपीलीय अधिकारी का कत्र्तव्य है।
उन्होंने कहा कि चाही गई सूचना व दस्तावेज अगर ज्यादा व लम्बे हों तो अपीलीय अधिकारी अधिनियम की धारा 7 व 9 का प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंंने कहा कि राज्य सरकार ने भी आदेश जारी कर सूचना के अधिकार के तहत निर्धारित समय व अवधि में दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी पर पैनल्टी का प्रावधान लागू किया है।
जिला प्रमुखों के आमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला मेें सामाजिक अंकेक्षण, ग्रामीण विकास एवं पचंायतीराज, वित्त विभाग, सर्वशिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, कृषि एवं उद्यान विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा संचालित योजना व कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर इन्दिरा गांधी पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास संस्थान के महानिदेशक राजेश्वर सिंह, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव राजीव सिंह ठाकुर, सर्वशिक्षा अभियान के आयुक्त बी.एल. जाटावत, कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक एल.एन. कुमावत, उद्यान विभाग के अतिरिक्त निदेशक शरद गोधा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण कार्यशाला में देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्घांजलि अर्पित की। जिला प्रमुखों की प्रशिक्षण कार्यशाला में अजमेर जिला प्रमुख वन्दना नोगिया, दौसा जिला प्रमुख गीता खटाना, बूंदी जिला प्रमुख सोनिया गुजर, धौलपुर जिला प्रमुख डॉ. धर्मपाल सिंह, टौंक जिला प्रमुख श्री सत्यनारायण, करौली जिला प्रमुख श्री अभयर कुमार, जयपुर जिला प्रमुख श्री मूलचंद मीणा, सीकर जिला प्रमुख अपर्णा रोलर सहित विभिन्न जिलों के जिला प्रमुखों ने भाग लिया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top