बीएसआर दरों में संशोधन के लिए मुख्यमंत्री एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री से प्रतिनिधि मंडल मिला
बाड़मेर।
बायतू विधायक कैलाश चौधरी की अगुवाई मंे एक प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज सुरेन्द्र गोयल से मिलकर ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की बीएसआर मंे ग्रेवल, मुरम्म, चूना, बजरी एवं मिटटी परिवहन दरांे मंे संशोधन करने की मांग की।
बायतू विधायक कैलाश चैधरी, गिड़ा पंचायत समिति सरपंच संघ हेराजराम एवं सिगोडि़या सरपंच हनुमान बेनिवाल ने मुख्यमंत्री एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री को अवगत कराया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की वर्ष 2004-14 तक बीएसआर मंे ग्रेवल, मुरम्म, चूना, बजरी एवं मिटटी परिवहन की दरें 20 किमी से अधिक दूरी पर प्रति किमी पर घन मीटर दरांे मंे प्रतिवर्ष वृद्वि होती रही। इसी तरह ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की पिछले वर्षाें 2012-13 से 14-15 मंे क्रमशः 20 किमी से अधिक दूरी पर परिवहन की दरें क्रमशः 5.60,6.30,7.10 रूपए प्रति किमी प्रति धन मीटर स्वीकृत होती रही, जिसमंे ट्रक किराये मंे डीजल आयल की दरें अलग से देय थी। लेकिन वर्ष 2015-16 मंे राज्य स्तर से ग्रामीण विकास की बीएसआर की दरें अनुमोदित की गई है जिसमंे ट्रक किराया डीजल डीजल सहित दर्शाते हुए डीजल व्यय के कालम मंे डीजल की खपत को एक्सल शीट के फार्मुले मंे शून्य दर्शाने से 20 किमी से अधिक दूरी की परिवहन की दरें 2.30 रूपए प्रति किमी प्रति घन मीटर निर्धारित करते हुए अनुमोदित की गई है। उनके मुताबिक विगत 15 वर्षाें मंे महंगाई मंे लगातार बढोतरी को देखते हुए वर्ष 2015-16 की बीएसआर की परिवहन की दरांे मंे पिछले तीन वर्षाें की परिवहन दरांे को ध्यान रखते हुए बीएसआर की परिवहन दरांे को संशोधित करते हुए अनुमोदित करवाने का निवेदन किया गया है। ताकि ग्राम पंचायतांे मंे सामग्री परिवहन का कार्य समय पर शुरू किया जा सके।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top