बाड़मेर विशेष जागरूकता कार्यकम आयोजित 
बाड़मेर 
भारत सरकार के सूचना एंवम् प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय बाडमेर-जैसलमेर द्वारा जिला प्रशासन, चैहटन/ग्राम पंचायत बीजराड/राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, बीजराड़/रा0 उ0 प्रा0 वि0 अणदाणीयों, जाखडो की ढाणी बीजराड़/ लीड बैक/पोस्ट आफिस/नवयुवक मण्डल चोहटन/श्योर संस्था/प्राथमिक स्वास्थय केन्द बीजराड के सहयोग से भारत सरकार के साल एक शुरूआत अनेक/बेटी बचाओ-बेटी पढाओ/स्वच्छ भारत अभियान/प्रधान मंत्री जन धन योजना/सामाजिक सुरक्षा योजना /अटल पेशन योजनाओं पर विशेष जागरूकता कार्यकम के दौरान साईकल रैली को चैहटन प्रधान कुम्भाराम सेंवर ने हरी झण्डी दिखाकर स्कुल प्रांगण बीजराड़ से रवाना कीया। 
इस अवसर पर सेंवर ने बताया कि साईकल रैली के माध्यम एवं स्वच्छता नारो से सरकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहूचाने के लिए उपयोगी साबित होगी। साथ ही उक्त रैली बीजराड़ गांव की मुख्य संड़क/चैराहे/गलीयों में से स्वच्छता जागरूकता का संदेश अधिक से अधिक लोगो तक पहूचाने की अपील।
रैली में उपस्थित क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द कुमार ने बताया की साईकल रेली के माध्यम से स्वच्छता अभियान का संदेश ग्रामवासीयों में देना जागरूकता कार्यक्रम के लिऐ अच्छी पहल हैं।कार्य्रक्रम के दौरान पूर्व सरपच एंवम प्रसिध्द सामाजिक कार्यकर्ता भलाराम चैधरी ने भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार काया्रलय बाड़मेर-जेसलमेर द्वारा आयोजित विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे -साल एक शुरूआत अनेक/बेटी बचाओ-बेटी पढाओ/स्वच्छ भारत अभियान/प्रधान मंत्री जन धन योजना/सामाजिक सुरक्षा योजना /अटल पेशन योजना विषय पर आम-जन को विशेष जागरूकता कार्यकम की जानकारी दी।

स्वच्छता एवं श्रमदान का दिया संदेश-

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय बाड़मेर-जेसलमेर द्वारा आज दिनांक 14 जूलाई, 2015 को राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, बीजराड एवंम् प्राथमिक स्वास्थय केन्द बीजराड़ इत्यादि जगहो पर चैहटन प्रधान कुम्भाराम सेंवर एवं पूर्व सरपच एंवम प्रसिध्द सामाजिक कार्यकर्ता भलाराम चैधरी, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी बाड़मेर-जैसलमेर नरेन्द कुमार, के0 आर0 सोनी, व्याख्यता एवं कार्यवाहक प्राचार्य अनोपराम सोनी, रणजीतसिह प्रघानाध्यापक, पृष्पादेवी आंगनवाड़ी कार्यक्रर्ता, पप्पुदेवी सहायिका, भवरीदेवी, चम्पादेवी, सुशिलादेवी आशा सहयोगीनी, मेधराज,उम्मेदाराम,रूपाराम, अध्यापकगण , खीमाराम जलदाय सहायक, जगदीश सूचना तकनीक सहायक बीजराड़ एवं ग्रामीणवासी बीजराड़ इत्यादि के सहयोग से बीजराड़ में श्रमदान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जैसलमेर के0 आर0 सोनी ने कार्यक्रम के अन्त में आगामी 15 जूलाई, 2015 को स्थानीय रा0 उ0 मा0 वि0 बीजराड स्कुल प्रागण में आयोजित विशेष जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन की संक्षिप्त जानकारी प्रदान करने के साथ बताया कि केम्प स्थल पर बैकमेला/चिकित्सा केम्प/सुन्या समृद्वि योजना डाकधर मेला/साल एक शुरूआत अनेक/बेटी बचाओ-बेटी पढाओ/स्वच्छ भारत अभियान/प्रधान मंत्री जन धन योजना/सामाजिक सुरक्षा योजना /अटल पेशन योजना इत्यादि सरकारी योजनााओं का अधिक से अधिक ग्रामवासी जाने व उसका लाभ लेने की अपील की।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top