बाड़मेर वृक्ष धरती का श्रंगार हैं - भादू
बाड़मेर। 
शुक्रवार को स्थानीय किसान केसरी स्कूल में पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक प्रेमाराम भादू ने कहा कि वृक्ष धरती के श्रंगार हैं भादू ने ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने व उनकी देखभाल करने का आहान किया। 
विद्यालय के प्रधानाचार्य जी.आर. मंगल ने बताया कि पर्यावरण दिवस के मौके पर चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता तथा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने हाथों में तख्तियां लेकर ’’वृक्ष लगाओ - प्रदूषण भगाओं’’ के नारे लगाते हुए रैली निकाली। इस मौके पर समाजसेवी दुर्गाराम सऊ, प्रेमाराम सियाग, अमराराम, लक्ष्मणराम, विजय कुमार, भागीरथ गर्ग, धर्माराम, श्रवण कुमार, भंवरलाल, गेनाराम सारण, ओमप्रकाश गर्ग, देवीलाल भादू, हेमाराम सारण, उगराराम, विक्रमसिंह, दानसिंह राजपुरोहित, रवि कुमार, प्रभुराम सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित थें।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top