हमें शहीद धर्माराम के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता हैं-भादू
बाड़मेर 
एक शाम शहीद धर्माराम के नाम भजन संध्या का होगा आयोजन
बुधवार को संाय 7ः15 बजे स्थानीय शहीद सर्किल पर वीर तेजाजी टाईगर फोर्स के बैनर तले शहीद धर्माराम बेनिवाल की याद में श्रद्धांजंलि सभा का आयोजन रखा गया। जिसमें शहर के मौजीज लोगों सहित सैकड़ो नौजवानों ने मोमबतिया जलाकर शहीद को श्रद्धाजंलि दी। टाईगर फोर्स के प्रवक्ता गजेन्द्र चैधरी ने बताया कि इस मौके पर फोर्स के कार्यकर्ताओं ने शहीद के नाम से शहर में एक सर्किल बनाने की मांग सहित विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौपा। इस मौके पर टाईगर फोर्स के अध्यक्ष प्रेमाराम भादू ने कहा कि हमें शहीद धर्माराम के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता हैं। ग्रामीण थानाधिकारी मिठूलाल ने कहा कि भारत माता के सच्चे सपूत धर्माराम का नाम हमेशा अमर रहेगा। फोर्स के प्रवक्ता चैधरी ने बताया कि आगामी दिनों में स्थानीय आदर्श स्टेडियम में एक शाम शहीद धर्माराम बेनिवाल के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन टाईगर फोर्स करेगा। इस मौके पर व्याख्याता आदर्श किशोर जांणी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष भूराराम सारण, छात्रसंघ अध्यक्ष नरपतराज मूढ़, छात्रनेता भूराराम गौदारा, जाट एकता मंच के संरक्षक मगराज गोदारा, युवा जाट मंच के जिलाध्यक्ष प्रमोद चैधरी, जाट एकता मंच के उपाध्यक्ष हरीश गोदारा, राजेन्द्र उण्डू, जोगेश नेण, मोहन डेलू, विजय भूकर सहित सैकड़ो युवा उपस्थित थे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top