चंचल प्राग मठ पर बनी है फिल्म, अतिथियों ने सराही फिल्म 
बाड़मेर 
बरसो से बाड़मेर और उसके आसपास के जिलो के लाखो लोगो की आस्था स्थल चंचल प्राग मठ पर निर्माता पप्पू कुमार बृजवाल और निर्देशक अशोक सिंह राजपुरोहित द्वारा बनाई गई बारह मिनट की धर्मगाथा फिल्म का स्थानीय चंचल प्राग मठ में पूज्य संत शम्भुनाथ सैलानी के सानिध्य में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन,पीसीसी सचिव रूपाराम धनदे, जैसलमेर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, बाड़मेर जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, धनाऊ प्रधान भगवती मेघवाल सहित कई अधिकारियो और जनप्रतिनिधियो ने फिल्म का अनावरण किया । चंचल प्राग मठ पर बनी इस फिल्म को देखने के बाद बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा की चंचल प्राग मठ हर समाज के लिए आस्था का केंद्र है और इस मठ के बारे में युवाओ को जानकारी कम होने के कारण यह फिल्म उनके लिए पेरणादायक बनेगी। पीसीसी सचिव रुापाराम धनदे ने फिल्म निर्माता और उनकी टीम का होसला अफजाई करते हुए कहा की जिस तरह से चंचल प्राग मठ की ख्याति हर तरफ है उस हिसाब से काफी लम्बे समय से इस मठ के बारे में एक शॉर्ट फिल्म की कमी महसूस की जा रही थी वो आज कमी पूरी हो गई है। इस फिल्म से बाहर से आने वाले भक्तो को काफी जानकारी मिलेगी। साथ ही कहा की समाज के उत्थान को लेकर इस मठ का बड़ा सहयोग रहा है और इसी का नतीजा है की आज समाज में बहुत जागरूकता आई है। जैसलमेर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने निर्माता को धन्यवाद देते हुए कहा की पत्रकारिता के साथ साथ चंचल प्राग मठ को लेकर जो बारह मिनट की शॉर्ट फिल्म बनाई है यह चंचल प्राग मठ के बारे में जिन भक्तो की आस्था है उनके और साथ ही सर्व समाज के लिए बहुत कारगर साबित होगी। साथ ही कहा की मेरे जिला प्रमुख बनने के बाद इस फिल्म के अनावरण के मौके पर यंहा आने का मौका मिला इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है। इसके बाद बाड़मेर जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने कहा की यह बहुत ही सराहनीय कदम है क्योकि साधु संतो के बिना कुछ भी करना सम्भव नहीं है और जिस तरह से धर्मगाथा फिल्म बनाई गई है यह हमारे लिए गर्व की बात है साथ ही कहा की भविष्य में चंचल प्राग मठ पर तीन घंटे की फिल्म बननी चाहिए ताकि जो चंचल प्राग मठ के चमत्कार है उसे पूरी तरह से दर्शाया जा सके। इस दौरान धनाऊ प्रधान भगवती मेघवाल,चंचल प्राग मठ के अभय नाथ महाराज,अध्यापक सुखाराम जोगेश ,दिलीप हिंगडे,देवाराम,सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन के बाद फिल्म के निर्माता पप्पू कुमार बृजवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की पत्रकारिता के साथ साथ एक छोटी सी पहल की गई है और विशेषकर इस फिल्म में निर्देशक अशोक राजपुरोहित और फिल्म का मुहूर्त रूप देने वाले राज क्रिएशन के अश्वनी रामावत और कैमरामैन अनिल वैष्णव का बहुत बड़ा सहयोग रहां है जिस पर चंचल प्राग के मठाधीश शम्भुनाथ सैलानी ने पूरी टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top