पशु शिविरों का भुगतान करे सरकार-जैन
बाड़मेर तहसील में पशु शिविरो के भुगतान नहीं होने को लेकर बाड़मेर विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र
बाड़मेर
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने ज़िला कलेक्टर को पत्र लिखकर बाड़मेर तहसील में पशु शिविरों का भुगतान करने की मांग की है।

स्वीकृत करे शिविर-जैन ने कहा कि दूदाबेरी में सम्मो की ढाणी,सुरा में सूरा नरपतां,केरावा,नांद गावतलिया,विशाला आगोर जहाँ ग्राम पंचायतो ने शिविर संचालन हेतु प्रस्ताव ज़िला प्रशासन को भेजे कई दिन हो गए है लेकिन अभी तक स्वीकृती नहीं आई है।विधायक ने कहा कि इन गाँवो में अतिशीघ्र पशु शिविर स्वीकृत करे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें