पशु शिविरों का भुगतान करे सरकार-जैन
बाड़मेर तहसील में पशु शिविरो के भुगतान नहीं होने को लेकर बाड़मेर विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र
बाड़मेर 
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने ज़िला कलेक्टर को पत्र लिखकर बाड़मेर तहसील में पशु शिविरों का भुगतान करने की मांग की है।
विधायक के निजी सहायक ओमप्रकाश शर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बाड़मेर तहसील की कई ग्रामपंचायतों में चल रहे पशु शिविरो का भुगतान डेढ़ दो महीनो से बकाया है जिसके कारण ग्राम पंचायतों को शिविर संचालन में परेशानी आ रही है।ग्राम पंचायत दूदाबेरी में दो महीने से भुगतान नहीं हुआ है।इसी प्रकार नांद,सूरा चारणान,बोला सहित कई गावो में भी भुगतान नहीं हुआ है।जैन ने इन पंचायतो का भुगतान अतिशीघ्र कराने की मांग की है।
स्वीकृत करे शिविर-जैन ने कहा कि दूदाबेरी में सम्मो की ढाणी,सुरा में सूरा नरपतां,केरावा,नांद गावतलिया,विशाला आगोर जहाँ ग्राम पंचायतो ने शिविर संचालन हेतु प्रस्ताव ज़िला प्रशासन को भेजे कई दिन हो गए है लेकिन अभी तक स्वीकृती नहीं आई है।विधायक ने कहा कि इन गाँवो में अतिशीघ्र पशु शिविर स्वीकृत करे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top