बाड़मेर कांग्रेस का धरना आज, किया जनसम्पर्क
बाड़मेर
बाड़मेर विधानसभा क्षैत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा क्षैत्र में पेयजल की विकट समस्या,खाद्य सुरक्षा योजना में गरीबों को वंचित रखने एवं क्षैत्र में अकाल एवं सूखे से पशुधन की हो रही मौतो को लेकर आज जिला मुख्यालय के सामने 10 बजे विषाल धरने पर बैठेगे।धरने की तैयारियों को लेकर गुरूवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन,सभापति लूणकरण बोथरा,बाड़मेर प्रधान पुष्पा चैधरी सहित कांग्रेस पदाधिकारियों ने जनसम्पर्क किया। बाड़मेर की आम जनता पेयजल को लेकर त्रस्त है। गाॅवों मेे सैकड़ों की संख्या में हौदिये सूखी पड़ी है ,हैण्डपंप खराब पड़े है।पषु षिविरों को सरकार जानबूझकर चालू नही करना चाहती इसलिए सरपंच से शपथपत्र भरवाया जाता है ताकि सरपंच षिविर चालू नही करे। खाद्य सुरक्षा योजना में सरकारी की गलत नीतियों के कारण हजार परिवारों को इस कल्याणकारी योजना से वंचित कर दिया गया है। इस कारण क्षैत्र के लोगो मे सरकार के प्रति गुस्सा है आज एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया जायेगा ।अगर व्यवस्था नही सुधरी तो आमरण अनषन शुरू किया जायेगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top